पूर्णिया बिहार 12 मई25″विदेशी शराब के विरुद्ध पूर्णिया पुलिस की कार्रवाई,51.890 लीटर विदेशी शराब के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार।
मोहम्मद इरफान कामिल यूपी आज तक न्यूज़ चैनल पूर्णिया बिहार की रिपोर्ट
पूर्णिया बिहार । पूर्णिया जिले के रौटा थाना पुलिस पदाधिकारी को विशेष छापामारी के क्रम में गुप्त सूचना मिली कि सा० श्रीपुर, वार्ड नं0 12, स्थित विक्की भगत, पिता गणेश भगत अपने घर के सामने रोड पर झाड़ी में विदेशी शराब छुपाकर रखता है और बिक्री करता है। पुलिस दल जब सा० श्रीपुर, वार्ड नं0 12, स्थित विक्की भगत के घर के पास पहुँची तो एक व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने लगा जिसे साथ के सशस्त्र बल के सहयोग से पकड़ लिया गया। पकड़ाये गए व्यक्ति से नाम-पता पूछने पर उसने अपना नाम विक्की भगत, पिता गणेश भगत, सा० श्रीपुर, वार्ड नं0 12, थाना रौटा, जिला पूर्णियाँ बताया। तत्पश्चात विक्की भगत की निशानदेही पर आस-पास की झाड़ियों की तलाशी ली गई तो वहाँ से कुल 51.890 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया। बरामद विदेशी शराब को जप्त करते हुए अभियुक्त विक्की भगत, पिता गणेश भगत, सा० श्रीपुर, वार्ड नं0 12, थाना रौटा, जिला पूर्णियाँ को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।
इस संपूर्ण कार्रवाई में रौटा थाना के पुलिस पदाधिकारियों / कर्मियों की भूमिका प्रशंसनीय एवं सरहानीय रही है।
More Stories
रोहतास22jun25*जब बहन को फंसाया गया,तो भाई ने दिया मौत,🤔 सूरज की मौत सिर्फ एक हत्या नहीं, समाज के पतन का आईना है !*
मथुरा22जून25*वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मथुरा के निर्देश पर चलाया सर्च अभियान*
मथुरा 22 जून 25*थाना वृन्दावन पुलिस द्वारा 01 अभियुक्ता को 500 ग्राम अवैध गांजा सहित किया गिरफ्तार*