पूर्णिया बिहार 10 मार्च25* वीआईपी पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक शुरू, 2025 बिहार चुनाव पर मंथन।
मोहम्मद इरफान कामिल यूपी आज तक चैनल पूर्णिया बिहार की रिपोर्ट।
पूर्णिया बिहार। वाल्मीकिनगर: विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की दो दिवसीय बैठक 10 और 11 मार्च को वाल्मीकिनगर में हो रही है। बैठक की शुरुआत पार्टी प्रमुख मुकेश सहनी और राष्ट्रीय उपाध्यक्ष संजीव मिश्रा सहित अन्य पदाधिकारियों ने दीप प्रज्वलित कर की।
बैठक में 2025 के बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर रणनीति पर चर्चा हो रही है। पार्टी के वरिष्ठ नेता संजीव मिश्रा ने इस अवसर पर कहा कि नीतीश कुमार को अब राजनीति से संन्यास ले लेना चाहिए और मुकेश सहनी को अति पिछड़ों का सबसे बड़ा नेता बताया। संजीव मिश्रा ने पत्रकारों से बातचीत में कहा है कि मीटिंग में आगामी बिहार चुनाव में महागठबंधन की जीत सुनिश्चित करने के लिए रणनीति बनाई जा रही। साथ ही राज्य के 243 सीटों पर वीआईपी पार्टी के संगठन को मजबूत बनाये जाने को लेकर कार्यकर्ताओं के सुझाव और रणनीति पर विस्तृत विचार विमर्श करेगी। पार्टी का जनाधार राज्य के गांव-गांव तक कैसे पहुंचे इस पर कार्यकर्ता से फीडबैक लेकर उसी अनुरुप पार्टी के कार्यक्रम तैयार करेगी।
उन्होंने कहा कि पार्टी को लगातार लोगों का समर्थन मिल रहा है। वी आई पी बिहार के ग़रीबों की आवाज़ हैं।
कार्यकर्ता की एकता से हमारी पार्टी आने वाले समय में और शक्तिशाली और सुदृढ़ होगी। इसी बैठक से चुनावी बिगुल फूंकेगी और विधानसभा की तैयारी पार्टी शुरू कर देगी।
2025 चुनाव को लेकर वीआईपी की तैयारी
बैठक में पार्टी के आगामी राजनीतिक कार्यक्रमों, संगठन के विस्तार और चुनावी रणनीति पर विशेष मंथन किया जा रहा है। वीआईपी नेता बिहार में अपनी सियासी जमीन मजबूत करने और आगामी चुनावों में प्रभावी उपस्थिति दर्ज कराने की कोशिश में जुटे हैं।
More Stories
पूर्णिया बिहार 12 जुलाई 25 * “छातापुर को चाहिए अब नेतृत्व और ईमानदार विकास”*
वाराणसी12जुलाई25*वाराणसी में 65 मीटर से ऊपर गंगा का जलस्तर, दो सेंटीमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हो रही बढोत्तरी,
12जुलाई25* यूपीआजतक न्यूज़ चैंनल पर जिला,प्रदेश,देश और विदेश की कुछ ख़ास ख़बरें