पूर्णिया बिहार 10 जनवरी 25* अभियुक्तों को देशी कट्टा, जिंदा कारतूस के साथ किया गिरफ्तार।
मोहम्मद इरफान कामिल यूपी आजतक चैनल पूर्णिया बिहार की खबर।
पूर्णिया बिहार। 09 जनवरी 25 को जानकीनगर थाना अन्तर्गत एक गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम लादुगढ स्थित काली मंदिर नहर बाँध के पास कुछ अपराधकर्मी अपराध करने के उद्देश्य से एकत्रित हुए हैं। उक्त सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु पुलिस अधीक्षक महोदय, पूर्णियाँ के द्वारा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, बनमनखी सुबोध कुमार के नेतृत्व में थानाध्यक्ष जानकीनगर थाना के साथ एक छापेमारी दल का गठन किया गया।
गठित टीम के द्वारा सूचना का सत्यापन/छापेमारी कर 01 दिलखुश कुमार, उम्र-21 वर्ष पे० राजकिशोर मेहरा 02. दिलखुश कुमार, उम्र 21 वर्ष, पे०-स्व० गणेश यादव दोनों सा०-भंगहा तुला वार्ड नं0-04, थाना-बी०कोठी, जिला पूर्णियाँ को एक देशी पिस्टल, दो जिन्दा कारतुस, चार मोबाईल एवं नगद 4,000/- रूपया के साथ गिरफ्तार किया गया। पुछताछ के क्रम में अभियुक्तों द्वारा अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर लूट-पाट करने के उद्देश्य से एकत्रित होने की बात बतायी गयी है साथ ही दिनांक-27.12.2024 को जानकीनगर थानान्तर्गत टेम्पु स्टैण्ड सिनेमा हॉल के पास एक महिला से नगद 35,000/- रूपये छिनतई की घटना में अपनी संलिप्तता को भी स्वीकार किया गया है। पुनः अभियुक्तों द्वारा लूट-पाट करने वाले अपने गिरोह के सदस्यों का खुलासा किया गया है। जिस संबंध में सत्यापन कर विधि सम्मत कार्रवाई की जा रही है।
More Stories
आगरा07फरवरी25*शीघ्र रोडवेज की इलेक्ट्रिक बसे सड़कों पर दौड़ते हुए आएंगी नजर।
अहमदाबाद07फरवरी25*गौतम अडानी ने अपने बेटे जीत अडानी की शादी पर ₹10,000 करोड़ दान किए,
रीवा07फरवरी25*कांग्रेस जिला अध्यक्ष राजेन्द्र शर्मा की निजी कंपनी में CGST की रेड,