पूर्णिया बिहार 1 जनवरी25* देसी कट्टा, एक देसी पिस्टल एवं अन्य गैरकानूनी सामग्री के साथ किया गिरफ्तार ।
यूपी आज तक चैनल पूर्णिया बिहार ब्यूरो चीफ़ मोहम्मद इरफान।
पूर्णिया बिहार पूर्णिया ।जिले के बनमनखी थाना अन्तर्गत एक गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम बेलाचॉद निवासी शंकर पोद्दार अपने घर में अवैध हथियार रखे हुए हैं। उक्त सूचना के सत्यापन/आवश्यक कार्रवाई हेतु पुलिस अधीक्षक महोदय, पूर्णियाँ के द्वारा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, बनमनखी सुबोध कुमार के नेतृत्व में थानाध्यक्ष, बनमनखी थाना, एवं जिला आसूचना ईकाई के साथ एक छापेमारी दल का गठन किया गया।
गठित टीम के द्वारा उक्त सूचना का सत्यापन कर शंकर पोद्दार पे० घनश्याम पोद्दार सा०-बेलाचॉद को गिरफ्तार करते हुए इनके घर में सुटकेस में छिपाकर रखा गया 01 देशी कट्टा, 01 देशी पिस्टल, 02 खाली मैग्जिन, 10 जिन्दा कारतुस, 01 मिसफायर कारतुस, 07 खोखा को बरामद कर जप्त किया गया। पूछ-ताछ के क्रम में अभियुक्त द्वारा हथियार सप्लायर गिरोह का खुलासा किया गया है, जिसके संबंध में विधि-सम्मत कार्रवाई की जा रही है।
More Stories
कानपुर नगर16फरवरी25*कलेक्टर ने डॉक्टर की फ़र्ज़ी एंट्री पकड़ी.!!*
लखनऊ16फरवरी25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर आज की ताजा खबरें
लखनऊ16फरवरी25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर दोपहर 1.30 बजे की बड़ी खबरें……………….*