पूर्णियाबिहार 8 जनवरी 25* दधीचि देह दान समिति ने चलाया जागरूकता अभियान।
मोहम्मद इरफान कामिल यूपी आज तक चैनल पूर्णिया बिहार की रिपोर्ट।
पूर्णिया बिहार। दधीचि देह दान समिति के संस्थापक एवं मुख्य संरक्षक दिवंगत सुशील कुमार मोदी के जयंती के मौके पर समिति के प्रदेश उपाध्यक्ष, ग्रीन पूर्णिया के संस्थापक सर्जन डॉ अनिल कुमार गुप्ता के द्वारा यह निर्णय लिया गया था कि श्रद्धेय दिवंगत सुशील कुमार मोदी के जयंती के मौके पर धमधाहा क्षेत्र में जाकर वहां के लोगों के बीच अंगदान को लेकर जागरूकता अभियान चलाया जाए और जो निहायत ही गरीब एवं लाचार हैं, उनके बीच इस ठंड के प्रकोप को देखते हुए, कंबल एवं फल का वितरण किया जाए। जिससे उन्हें कुछ राहत मिल सकेगी।
भा ज पा धमदाहा परिवार के सौजन्य से यह आयोजन किया गया जिसमे प्रदेश कार्य करनी सदस्य सुनील सिंह , धमदाहा मंडल अध्यक्ष संजय पोतदार , मीरगंज मंडल अध्यक्ष विनय सिंह ,अमरसिंह मिंकू , लाल बहादुर पासवान कैलाश मेहता , अविनाश , पप्पू , दीपक,बीरेन्द्र , गुड्डू चौधरी, रवि तिवारी जी का भरपूर सहयोग रहा ।
रविवार को 2 बजे दिन में धमधाहा पहुंचकर डॉ अनिल कुमार गुप्ता के द्वारा सर्वप्रथम समिति के संरक्षक दिवंगत सुशील कुमार मोदी को पुष्प व माला चढ़ाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। उसके बाद समिति के सभी सदस्यों के साथ-साथ अन्य लोगों ने भी मौके पर मौजूद सुशील कुमार मोदी के तैल्य चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया। इस मौके पर डॉ गुप्ता के द्वारा उपस्थित लोगों को अंगदान के लिए जागरूकता करते हुए संबोधित किया गया। इस दौरान उन्होंने कहा कि मृत्यु के उपरांत हम अपने शरीर को पंचतत्व में विलीन करने के लिए अलग-अलग माध्यम अपनाते हैं। वहीं इससे किसी दूसरे को कोई लाभ नहीं मिल पाता है। परंतु, जब मृत्यु के पूर्व आप देह दान समिति के समक्ष स्वेच्छा से इच्छुक होकर रजिस्ट्रेशन कराकर अंगदान के लिए तैयार हो जाते हैं, तब कई लोगों के जीवन की उम्मीदें आपसे बंध जाती है। यह अंगदान आपके मृत्यु के बाद भी किसी अन्य लोगों को जीवन देने के साथ-साथ यह उनके शरीर में जीवित रहता है। यानि मरने वाले लोग मरकर तो चले तो जाएंगे, परंतु उनके द्वारा किया गया, अंग दूसरों के लिए सहारा बनकर जीवित रहेगा। यहां उन्होंने दिवंगत सुशील कुमार मोदी के व्यक्तित्व पर चर्चा करते हुए कहा कि वह सदैव दूसरों की हितों के लिए सोचते थे और उनकी इसी सोच की उपज है कि आज उनके नहीं होने के बाद भी दधिचि देहदान समिति आपके बीच काम कर रहा है। उन्होंने अपने विद्यार्थी जीवन में सामाजिक संस्था अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के माध्यम से नेतृत्व प्रारंभ किया और उप मुख्यमंत्री तथा राज्यसभा सांसद तक के मुकाम हासिल किया। हालांकि वे और समय ही बीमारी के कारण चल बसे, परंतु उनके द्वारा चलाया गया, यह प्रकल्प सदैव लोगों को प्रेरित करते हुए जरूरतमंद लोगों तक जीवन का संचार करता रहेगा। इन बातों से प्रेरित हो कर १५ नए सदस्यों ने दधिति देह दान समिति का नए सदस्य बने । डॉ गुप्ता ने सबको साधुवाद दिया
इस मौके पर समिति के सदस्य पिंकी गुप्ता , रवींद्र साह , संजीव मिश्रा , डॉ अनिमेष , डॉ सुमन , डॉ अमीषा , संजय आदि मौजूद थे
More Stories
कानपुर नगर16फरवरी25*कलेक्टर ने डॉक्टर की फ़र्ज़ी एंट्री पकड़ी.!!*
लखनऊ16फरवरी25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर आज की ताजा खबरें
लखनऊ16फरवरी25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर दोपहर 1.30 बजे की बड़ी खबरें……………….*