September 16, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

पटना31अगस्त24*‘किसी माई के लाल में दम नहीं जो हमारे रहते,दो घंटे की नमाज ब्रेक पर रोक लगाए-तेजस्वी

पटना31अगस्त24*‘किसी माई के लाल में दम नहीं जो हमारे रहते,दो घंटे की नमाज ब्रेक पर रोक लगाए-तेजस्वी

पटना31अगस्त24*‘किसी माई के लाल में दम नहीं जो हमारे रहते,दो घंटे की नमाज ब्रेक पर रोक लगाए-तेजस्वी

PATNA‘किसी माई के लाल में दम नहीं जो हमारे रहते..’ दो घंटे की नमाज ब्रेक पर रोक पर बरसे तेजस्वी, पूछा- असम के मुख्यमंत्री हैं कौन?
‘किसी माई के लाल में दम नहीं जो हमारे रहते..’ दो घंटे की नमाज ब्रेक पर रोक पर बरसे तेजस्वी, पूछा- असम के मुख्यमंत्री हैं कौन?

PATNA: असम विधानसभा में दो घंटे की नमाज ब्रेक पर रोक लगाए जाने के बाद इसको लेकर सियासत शुरू हो गई है। बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने इस फैसले पर सवाल उठाए हैं और बीजेपी पर जोरदार हमला बोला है। तेजस्वी ने बीजेपी पर आरोप लगाया है कि वह मुसलमानों को टारगेट कर रही है।

दरअसल, असम में विधानसभा अध्यक्ष ने बड़ा फैसला लेते हुए विधानसभा में जुमे की नमाज के लिए दो घंटे की ब्रेक पर रोक लगा दिया है। इस फैसले के बाद अब विधानसभा के मुस्लिम कर्मचारियों को जुमे की नमाज के लिए दो घंटे का ब्रेक नहीं मिलेगा। 12 बजे से दो बजे तक का ब्रेक दिया जाता था। इस दो घंटे के भीतर विधानसभा में पदस्थापित सरकारी कर्मचारी जुमे की नमाज अता करते थे लेकिन अब इस पुरानी प्रथा को खत्म कर दिया गया है। जिसको लेकर सियासत गरमाने लगी है।

सीएम सरमा और बीजेपी पर हमला बो

About The Author

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.