पंजाब29नवम्बर24*332 शराब मामले में एक दोषी संजू सिंह उर्फ साहिल काबू
अबोहर, 29 नवंबर (शर्मा/ सोनू) : फरोजपुर के डीआईजी, फाजिल्का के एसएसपी वरिंद्र सिंह बराड़ के दिशा निर्देशों पर एसपी आप्रेशनल करणवीर सिंह, एसपी हैडक्वाटर रमनीश कुमार चौधरी, एसपीडी प्रदीप संधू, डीएसपी सुखविंद्र सिंह बराड़, डीएसपी बल्लुआना देहाती तेजिंद्रपाल सिंह द्वारा जिले को नशामुक्त करने तथा असामाजिक तत्वों के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत उनके दिशा निर्देशों का पालन करते हुए नगर थाना 2 की प्रभारी मैडम प्रोमिला रानी, एएसआई बलविंद्र सिंह, हैडकांस्टेबल हंसराज व अन्य पुलिस पार्टी ने 332 बोतलें अवैध शराब मामले में एक आरोपी संजू सिंह उर्फ साहिल पुत्र करतार सिंह वासी पक्का सीडफार्म अबोहर को काबू करने में सफलता हासिल की है। आरोपी को आज न्यायाधीश मैडम नवनीत कौर की अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया जायेगा। इस मामले में अभी दो आरोपी फरार बताये जा रहे हैं। थाना प्रभारी प्रमिला रानी ने बताया कि जल्द आरोपियों को काबू किया जायेगा। मामले की जांच जारी है।
गौरतलब है कि नगर थाना 2 के प्रभारी प्रमिला रानी, एएसआई बलजिंद्र सिंह व अन्य पुलिस पार्टी महाराणा प्रताप मार्किट में मौजूद थी कि खास मुखबिर ने सूचना दी कि सुलतान सिंह पुत्र काला सिंह, संजू पुत्र करतार सिंह, कृष्ण पुत्र हरमेल सिंह वासी पक्का सीड फार्म अवैध शराब बेचने का काम करते हैं। मौके पर उन्हें काबू किया जाये तो उनसे भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद हो सकती है। नगर थाना 2 की पुलिस ने आलमगढ़ बाईपास पर नाका लगाया। पुलिस पार्टी को देखकर कार छोड़कर तीनों चालक फरार हो गये। तलाशी लेने पर गाड़ी में से 332 बोतलें अवैध शराब बरामद हुई। आरोपियों के खिलाफ नगर थाना 2 में मुकदमा नं.123, 15.11.24 एक्साईज एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गय था। ्र
फोटो:5 पुलिस पार्टी व आरोपी।
—
SATYA NARAYAN SHARMA
Crime Reporter
Contact No. 70870-64500, 98150-75201
सत्य नारायण शर्मा (शर्मा पत्रकार)
Nai Abadi St. No.11, Kumarawali Gali, ABOHAR
क्राईम रिपोर्टर, अबोहर, जिला फाजिल्का (पंजाब)
हर प्रकार की खबरें, विज्ञापन, जन्मदिन, सालगिरह, शोक बेदखली, बेदखली बहाल करवाने, कोर्ट नोटिस संदेश प्रकाशित करवाने के लिए सम्पर्क करें
More Stories
दिल्ली16अगस्त25*उत्तर प्रदेश के बड़े गैंगस्टर सलमान त्यागी ने दिल्ली के मंडोली जेल में कथित तौर पर आत्महत्या कर ली है।
बिजनौर16अगस्त25*मदरसे में धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस
जयपुर16अगस्त25*जन्माष्टमी महोत्सव पर कृष्णमय हुआ विद्यालय प्रांगण*