पंजाब29नवम्बर24*14 लाख चैक बाऊंस मामले में किसान नरिंद्र कुमार बरी
एडवोकेट दविंद्र सिंह संधू व विक्रम बिश्रोई की दलीलें सुनने के बाद अदालत ने किया बरी
अबोहर, 29 नवंबर (शर्मा/ सोनू) : अबोहर सबडिवीजन के न्यायाधीश सुखमनदीप सिंह की अदालत में 14 लाख चैक बाऊंस के मामले में आरोपी राजांवाली निवासी किसान नरिंद्र कुमार पुत्र ओमप्रकाश के वकील दविंद्र सिंह संधू व विक्रम बिश्रोई ने अपनी दलीलें पेश की। दूसरी ओर आशा गोयल पत्नी राकेश गोयल गली नं.3 सरकूलर रोड अबोहर के वकील ने अपनी दलीलें पेश की। अदालत ने दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद एडवोकेट दविंद्र संधू व विक्रम बिश्रोई की दलीलों को मद्देनजर रखते हुए किसान नरिंद्र कुमार पुत्र ओमप्रकाश वासी राजांवाली को 14 लाख चैक बाऊंस मामले में दोषमुक्त करते हुए सबूतों के अभाव में बरी किया। जानकारी अनुसार विडट कम्पनी के प्रो. आशा गोयल ने नरिंद्र कुमार के खिलाफ 14 लाख रूपये चैक बांऊस का केस अदालत में दायर किया था। नरिंद्र कुमार ने अपने वकील दविंद्र संधू व विक्रम बिश्रोई के माध्यम से जमानत करवाकर केस में शामिल हुए। अदालत ने उसे सबूतों के अभाव में बरी किया।
फोटो:4, एडवोकेट दविंद्र सिंह संधू व विक्रम बिश्रोई।
More Stories
लखनऊ : 14 अगस्त, 2025*मुख्यमंत्री योगीजी ने 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं
मथुरा15अगस्त2025 देश की आजादी के पावन पर्व स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष में कार्यक्रम का आयोजन किया गया*
मथुरा15अगस्त25*कृष्णचन्द्र गान्धी सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टर कॉलेज, माधवकुंज, मथुरा में हर्षोल्लास से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस*