पंजाब28दिसम्बर24*किसान यूनियन के पंजाब बंद को मोबाईल एसोसिएशन ने दिया समर्थन
30 दिसबर को नहीं खोलेंगे मोबाईल शॉप: मानक बहल
अबोहर : 30 दिसबर यानि सोमवार को किसान यूनियन संयुक्त मोर्चा की तरफ़ से पंजाब बंद का आह्वान किया गया है , जिसमें वह पंजाब भर में अलग-अलग हाईवे भी जाम रख कर केंद्र सरकार के ािलाफ अपना रोष प्रकट करेंंगें। वहीं मोबाईल एसोसिएशन अबोहर ने भी इस बंद को अपना पूरा समर्थन दे दिया है। एसोसिएशन के प्रधान मानक बहल व उपप्रधान सुमित कुमार ने बताया कि किसानों के इस मुद्दे की गभीरता को देखते हुए सभी मोबाईल शॉप संचालक भाई 30 दिसबर दिन सोमवार को अपनी अपनी मोबाईल शॉप बंद रखेंगे। मानक बहल ने साी मोबाईल शॉप संचालकों से से इस बंद में अपना पूर्ण सहयोग देने की अपील की है।
More Stories
अमेठी19अक्टूबर25*अमेठी दीपावली त्यौहार को लेकर खाद्य विभाग की टीम अलर्ट,
मथुरा19.10.2025*थाना माँट द्वारा एक अभियुक्त को अवैध तमन्चा व कारतूस के साथ किया गिरफ्तार
बाँदा19अक्टूबर25*स्कूल में शिक्षक ने की बच्चे की बेरहमी से पिटाई, बच्चे को लेकर एसपी कार्यालय पहुंची महिला