पंजाब28दिसम्बर2022*नेहरू स्टेडियम व बस स्टैंड का काम बीच में रूका
विधायक संदीप जाखड़ कई बार उठा चुके हैं मुद्दा
अबोहर, 28 दिसंबर (शर्मा/सोनू): कांग्रेस कार्यकाल में शुरू हुआ नेहरू स्टेडियम व बस स्टैंड नवनिर्माण का कार्य अब बीच में रूक गया है। इस ओर न तो सरकार ध्यान दे रही है न ही प्रशासन। विधायक संदीप जाखड़ भी इस मुद्दे को मुख्यमंत्री के समक्ष कई बार विधानसभा में उठा चुके हैं। तब भगवंत मान ने इस कार्य को तीन माह में पूरा करने का वायदा किया था लेकिन अब तक इसकी कोई सुध नहीं ली गई। लोगों में इस कारण भारी रोष पाया जा रहा है। लोगों ने आप सरकार से मांग की है कि नेहरू स्टेडियम व बस स्टैंड का काम जल्द से जल्द पूरा करवाया जाये।
फोटो:5, नेहरू स्टेडियम व बस स्टैंड का अधूरा पड़ा काम।
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR
More Stories
बाराबंकी5जुलाई25*बाराबंकी जेल का औचक निरीक्षण*
लखनऊ5जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर लखनऊ की कुछ अति महत्वपूर्ण खबरें
बाराबंकी5जुलाई25*6 तहसीलों में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन सम्पन्न*