September 29, 2023

UPAAJTAK

TEZ KHABAR

पंजाब27अगस्त21*सरपंच पर हमला करने वाले दो आरोपी काबू, पुलिस रिमांड पर

पंजाब27अगस्त21*सरपंच पर हमला करने वाले दो आरोपी काबू, पुलिस रिमांड पर
अबोहर, 27 अगस्त (शर्मा): डीएसपी बल्लुआना देहाती, सदर थाना के प्रभारी गुरविंद्र सिंह व अन्य पुलिस पार्टी ने गांव कुंडल के सरपंच मिंकू पर अंधाधुंध फायरिंग करने वाले मामले में दो आरोपी राजविंद्र सिंह उर्फ रिंपा पुत्र बंसा सिंह, रूपिंद्र सिंह पुत्र हरबंस सिंह वासी कुंडल को पुलिस ने काबू करने में सफलता हासिल की है। दोनों आरोपियों को आज न्यायाधीश अर्जुन सिंह संधू की अदालत में पेश किया गया। योग्य न्यायाधीश ने उसे पूछताछ के लिए पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। डीएसपी बल्लुआना ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ की जायेगी व इनसे हथियार व अन्य सामान बरामद करवाया जायेगा। मिली जानकारी अनुसार सदर थाना पुलिस ने सरपंच मिंकु के बयानों के आधार पर मुकदमा नं. 69, 24.08.2021 भांदस की धारा 307, 148, 149, 25, 27, 54, आम्र्स एक्ट के तहत सरपंच पर हमला करने वाले आरोपी जगवीर सिंह पुत्र सुखमंदिर सिंह, धर्मप्रीत सिंह उर्फ बोबी पुत्र गुरविंद्र सिंह, रूपिंद्र सिंह पुत्र हंसा सिंह, रिंपी पुत्र बंसा सिंह, खंडवीर सिंह उर्फ जगसीर सिंह वासी कुंडल के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
फोटो:3, जानकारी देते डीएसपी व आरोपियों को अदालत में पेश करते पुलिस।

Taza Khabar