पंजाब20अक्टूबर23*एक प्रेमी ने दूसरे प्रेमी के साथ मिलकर साथी को उतारा मौत के घाट, पुलिस ने किया काब
अबोहर, 20 अक्तूबर (शर्मा/सोनू): डीएसपी बल्लुआना देहाती अवतार सिंह, सदर थाना के प्रभारी गुरमीत सिंह ने गांव कुंडल में गुरमीत सिंह की हत्या करने वाले दो व्यक्तियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। डीएसपी बल्लुआना ने बताया कि पुलिस ने चंद ही घंटों में आरोपियों को काबू करने में सफलता हासिल की है। सदर थाना पुलिस ने मृतक की पत्नी कर्मजीत कौर के बयानों पर उसके पति को मौत के घाट उतारने के आरोप में मुकदमा नं. 80, 19.10.23 भांदस की धारा 302, 120बी के तहत सुखदीप सिंह पुत्र जसवंत सिंह, मनप्रीत सिंह पुत्र दर्शन सिंह वासी कुंडल को काबू करने में सफलता हासिल की है। सूत्रों से पता चला है कि गुरमीत सिंह को रात्रि करीब 9 बजे घर से बुलाकर सुखदीप सिंह व मनप्रीत सिंह खेत में ले गये जहां गुरमीत सिंह पर दोनों ने वार किया। वे घायल गुरमीत सिंह को उनके घर के बाहर छोडक़र फरार हो गये। गुरमीत सिंह को उपचार के लिए फरीदकोट रैफर किया गया जहां उनकी मौत हो गई। पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों के हवाले किया। सूत्रों से पता चला है कि गुरमीत सिंह को किसी महिला से अवैध संबंध थे और सुखदीप सिंह का भी उसी महिला से संबंध थे। जिसके चलते उसने अपने साथी के साथ मिलकर गुरमीत सिंह को मौत के घाट उतार दिया। डीएसपी ने बताया कि अगर इस साजिश में किसी अन्य व्यक्ति का नाम आता है तो उसे भी काबू किया जायेगा।
फोटो : 2, जानकारी देते पुलिस, पकड़े गए व्यक्ति।
More Stories
मथुरा12जुलाई 25 * नाली और सड़क निर्माण कार्य में देरी।।।
पूर्णिया बिहार 12 जुलाई 25* चुनाव आयोग आपके द्वार। कोई_योग्य_मतदाता_छूटे_ना
पूर्णिया बिहार 12 जुलाई 25*कसबा थाना अध्यक्ष और महिला थाना अध्यक्ष सहित 4 पुलिस पदाधिकारी निलंबित, एसपी स्वीटी ने की कार्रवाई