पंजाब18मार्च25*पंजाब और हिमाचल के बीच नया विवाद, निशाने पर बसें, कौन भंग कर रहा दोनों राज्यों की शांति*
हिमाचल प्रदेश और पंजाब कहने को तो पड़ोसी राज्य हैं, लेकिन आए दिन दोनों राज्यों के बीच कोई न कोई विवाद होता रहता है। दोनों राज्यों में इन दिनों जरनैल सिंह भिंडरावाला को लेकर तनाव बढ़ गया है। पंजाब में हिमाचल की बसों पर भिंडरावाले के पोस्टर लगाए जा रहे हैं, जिसके कई वीडियो वायरल भी हो रहे हैं। सवारियों की सुरक्षा पर सवाल उठ रहा है, लेकिन यह सब हो क्यों रहा है? कहानी शुरू कहां से हुई? आइए तहकीकात करते हैं। दरअसल हर साल इन दिनों पंजाब से काफी सारे लोग धार्मिक पर्यटन के लिए हिमाचल आते हैं. इस साल भी आ रहे हैं. जिनका हिमाचल स्वागत भी करता है, मगर कई बार इन्हीं पर्यटकों के बीच कुछ शरारती तत्व भी हिमाचल आ जाते हैं और यहां के माहौल को बिगाडऩे की कोशिश करते हैं। ऐसे में कई दफा स्थानीय लोग भी इनसे नोक-झोंक कर बैठते हैं और बात बढ़ जाती है।.
हाल फिलहाल कुछ ऐसी ही घटनाएं नजर आई हैं। दरअसल बीते दिनों कुछ पंजाबी पर्यटक जरनैल सिंह भिंडरावाला के पोस्टर और बैनर लेकर हिमाचल आए थे। कुल्लू पुलिस और स्थानीय लोगों ने इस मामले में कार्रवाई की। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ। कई जगहों पर झंडा हटाने पर विवाद भी हुआ था और बात हाथापाई तक आ गई। हालांकि पुलिस ने मामला दर्ज कर पूरे मामले में कड़ा संज्ञान लिया। इसके बाद पंजाब में जो हुआ वो हैरान कर देने वाला है। इसके बाद पंजाब में भिंडरावाला के समर्थकों ने हिमाचल की बसों पर ही भिंडरावाला के पोस्टर लगा दिए। पिछले दो दिन से होशियारपुर और पंजाब के दूसरे बस स्टैंडों पर ये पोस्टर हिमाचल सरकार की बसों पर चिपकाए जा रहे हैं। एचआरटीसी की बसों पर भिंडरावाला के पोस्टर लगने के बाद से परिवहन निगम के चालकों में डर का माहौल है
More Stories
लखनऊ09मई25*हुसैनगंज चौराहे का नाम अब महाराणा प्रताप चौराहा*
लखनऊ:09मई25*UP सीएम योगी आदित्यनाथ ने स्टांप-निबंधन विभाग की समीक्षा की
मथुरा9मई25* प्राचीन मंदिर मथुरा में गोपालजी महाराज बालरूप में अपनी माँ यशोदा जी के साथ विराजमान हैं।*