पंजाब17जून23*45 किलो पोस्त आरोपी ट्रक चालक को जेल भेजा
अबोहर, 17 जून (शर्मा/सोनू): थाना खुईयांसरवर के प्रभारी हरप्रीत सिंह, सबइंस्पैक्टर एडीशनल एसएचओ शरणजीत सिंह ने 45 किलो पोस्त सहित पकड़े गए ट्रक चालक जुगराज सिंह पुत्ररणजीत सिंह उर्फ राणा वासी दैड़पीर रोड, वार्ड नं.2, मुदकी जिला फिरोजपुर को पुलिस रिमांड के बाद न्यायाधीश मैडम रूबीना जोसन की अदालत में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
जानकारी अनुसार थाना खुईयांसरवर के प्रभारी हरप्रीत सिंह, सबइंस्पैक्टर एडीशनल एसएचओ शरणजीत सिंह, नाका गुमजाल के प्रभारी हरमंदिर सिंह ने राजस्थान की ओर से आ रहे एक ट्रक को रोककर तलाशी ली तो ट्रक में से 45 किलो चूरा पोस्त बरामद हुआ। आरोपी की पहचान जुगराज सिंह पुत्ररणजीत सिंह उर्फ राणा वासी दैड़पीर रोड, वार्ड नं.2, मुदकी जिला फिरोजपुर के रूप में हुई। आरोपी के खिलाफ थाना सरवर में मुकदमा नं.71, 13.06.23 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया था।
फोटो:7, पुलिस पार्टी व आरोपी।
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

More Stories
पूर्णिया बिहार20जनवरी26* पूर्णिया पुलिस की बहुत बड़ी कामयाबी 250 ग्राम स्मैक के साथ 4 तस्कर गिरफ्तार
पूर्णिया बिहार 20 जनवरी 26 *नवजात शिशुओं की सुरक्षा के लिए दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित*
,*मथुरा 20 जनवरी 26 छात्र-छात्राओं को प्रशिक्षण दिया गया*