पंजाब16मई2023*नशा बेचने वालों व असामाजिक तत्वों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जायेगा।
लोगों से मांगा पुलिस ने सहयोग
अबोहर, 16 मई (शर्मा/सोनू): नगर थाना 2 के प्रभारी गुरचरण सिंह, हैडकांस्टेबल मनिन्द्र सिंह व अन्य पुलिस पर्टी ने कैलाश नगर के सरपंच कुलदीप सिंह, प्रदीप सिंह, वरिन्द्र सिंह, गुरहरजीत सिंह, पाल सिंह व अन्य लोगों के साथ मीटिंग की गई। थाना प्रभारी इंस्पैक्टर गुरचरण सिंह ने लोगों से कहा कि यदि आपके इलाके में कोई व्यक्ति नशा बेचने का काम करता है तो उसकी सूचना पुलिस को दें। सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जायेगा। उन्होंने लोगों से असामाजिक तत्वों के बारे मेेंं भी पुलिस को सूचना देने की अपील की है। उन्होंने कहा कि नशा तस्करों व असामाजिक तत्वों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जायेगा। उन्होंने लोगों से सहयोग की अपील की।
फोटो:3 लोगों से मीटिंग करते थाना प्रभारी गुरचरण सिंह व अन्य।
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR
More Stories
पूर्णिया बिहार5जुलाई25* करप्शन के खिलाफ आवाज़ बुलंद की तो लगा दिया गया एससी एसटी मुकदमा।
पूर्णिया बिहार5जुलाई 25*चुनाव आयोग आपके द्वार कोई योग्य मतदाता_छूटे_ना–D M
कन्नौज5जुलाई25*सम्पूर्ण समाधान दिवस पर डीएम और एसपी ने फरियादियों की शिकायत सुन दिये निस्तारण के निर्देश