पंजाब14नबम्बर*19 हजार 500 नशीली गोली दो आरोपी पुलिस रिमांड पर
नशा तस्करों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जायेगा : डीएसपी अवतार सिंह
अबोहर, 13 नवंबर (शर्मा): फिरोजपुर के डीआईजी इंद्रबीर सिंह, फाजिल्का के एसएसपी हरमनबीर सिंह के दिशा निर्देशों पर एसपीडी अजय राज सिंह, डीएसपी बल्लुआना अवतार सिंह, डीएसपी अबोहर संदीप सिंह द्वारा जिले को नशामुक्त करने तथा असामाजिक तत्वों के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत उनके दिशा निर्देशों का पालन करते हुए सदर थाना के प्रभारी गुरविंद्र सिंह, एएसआई मनजीत सिंह व अन्य पुलिस पार्टी दौराने गश्त गांव सैयदांवाली अड्डे की तरफ जा रही थी कि सामने से दो युवक संदिग्ध अवस्था में हाथ में बैग लिए आते दिखाई दिये। मौके पर डीएसपी अवतार सिंह भी मौजूद थे। दोनों युवकों की जब तलाशी ली गई तो उनके बैग में से 19 हजार 500 नशीली गोलियां बरामद हुई। पकड़े गए दोनों आरोपियों की पहचान विकमजीत सिंह उर्फ विक्की पुत्र कुलदीप सिंह, भूपिंद्र सिंह उर्फ भिंदा पुत्र प्रेम सिंह वासी नशिहरा पन्नुआ पत्ती जग पुर थाना सरहाली तरनतारन के रूप में हुई। दोनों आरोपियों को आज डयूटी मैजिस्ट्रेट मैडम रूबिना जोसन की अदालत में पेश किया गया। योग्य न्यायाधीश ने उन्हें पुलिस रिमांड पर भेज देने के आदेश पारित किये। डीएसपी बल्लुआना देहाती अवतार सिंह ने बताया कि नशा तस्करों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जायेगा। जो व्यक्ति पंजाब में नशों का कारोबार करते हें उनके खिलाफ सख्त कार्यवाई की जायेगी। पकड़े गए दोनों आरोपियों से पुलिस रिमांड के दौरान बारीकी से जांच की जायेगी कि यह गोलियां कहां से लाये थे और किसे सप्लाई करनी थी।
फोटो: 1, जानकारी देते डीएसपी अवतार सिंह व थाना प्रभारी गुरविंद्र सिंह तथा पकड़े गए आरोपी
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR
More Stories
मथुरा7अगस्त 2025 बलदेव विधानसभा स्थित गढ़ी नंदू गांव में सड़क के नाम पर कीचड़ का ढेर*
मथुरा 8अगस्त 2025अखिल भारत हिंन्दू महासभा मथुरा द्वारा परिचय गोष्ठी।*
मथुरा 8अगस्त 2025तिरंगा यात्रा की सफलता को लेकर मथुरा में हुई पदाधिकारियों की महत्वपूर्ण बैठक