पंजाब14नबम्बर*बार एसोसिएशन के सैक्ट्री नवीन पूनिया व पूर्व प्रधान आर.एस. फोर सहित वकीलों ने लिया मैराथन में हिस्सा
अबोहर, 13 नवंबर (शर्मा): आज सुरेंद्र जाखड़ ट्रस्ट द्वारा करवाई गई मैराथन दौड़ में अबोहर बार एसोसिएशन के वकीलों ने भी हिस्सा लिया। मैराथन दौड़ में बार एसोसिएशन के प्रधान सैक्ट्री नवीन पूनिया, पूर्व प्रधान आर.एस. फोर, लीगल सर्विस अथॉरिटी के मैंबर देसराज कम्बोज, राकेश भठेजा, मनजीत सिंह जसूजा, प्रवीण धंजू सहित अन्य वकीलों ने ने हिस्सा लिया। आर.एस. फोर व नवीन पूनिया ने सुरेंद्र जाखड़ ट्रस्ट द्वारा करवाई जाने वाली मैराथन की प्रशंसा करते कहा कि ट्रस्ट के प्रयास सराहनीय हैं। इससे शहरवासी खेलों में भाग लेने के लिए जागरूक होंगे।
फोटो:8, दौड़ में भाग लेते वकील।
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR
More Stories
*दिल्ली07अगस्त25 – नेता विपक्ष राहुल गांधी की प्रेसवार्ता*
केरल07अगस्त25*खराब सड़कों के लिए जनता से टोल नहीं वसूला जा सकता केरल हाईकोर्ट ने टोल वसूली पर लगाई रोक
लखनऊ07अगस्त25*उप्र सरकार की कैबिनेट में 19 अहम प्रस्तावों पर चर्चा के साथ ही दो सप्लीमेंटरी प्रस्तावों पर हुई चर्चा