August 3, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

पंजाब14जुलाई*रात्रि समय दीवान खेड़ा से गेंहू से भरी ट्राली चोरी करने वाले तीन काबू, पुलिस रिमांड पर

पंजाब14जुलाई*रात्रि समय दीवान खेड़ा से गेंहू से भरी ट्राली चोरी करने वाले तीन काबू, पुलिस रिमांड पर

पंजाब14जुलाई*रात्रि समय दीवान खेड़ा से गेंहू से भरी ट्राली चोरी करने वाले तीन काबू, पुलिस रिमांड पर
अबोहर, 14 जुलाई (शर्मा/सोनू): फिरोजपुर के डीआईजी इंद्रबीर सिंह, फाजिल्का के एसएसपी भूपिंद्र सिंह के दिशा निर्देशों पर एसपीडी गुरविंद्र सिंह संघा, डीएसपी बल्लुआना विभोर शर्मा, डीएसपी अबोहर सुबेग सिंह द्वारा जिले को नशामुक्त करने तथा असामाजिक तत्वों के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत उनके दिशा निर्देशों का पालन करते हुए थाना खुईयांसरवर प्रभारी मैडम इंद्रजीत कौर, हैडकांस्टेबल प्रताप सिंह, हैडकांस्टेबल गुरदीप सिंह व अन्य पुलिस पार्टी ने गांव दीवानखेड़ा निवासी अनिल कुमार के नोहरे से गेंहू की भरी ट्राली चोरी करने के मामले में तीन आरोपी भजन लाल पुत्र गुरदत्त सिंह वासी दीवानखेड़ा, हरमिंद्र सिंह उर्फ हैप्पी पुत्र लाहौरीराम वासी तेलूपुरा, छिंदर सिंह पुत्र भूरा सिंह वासी सप्पांवाली को काबू करने में सफलता हासिल की है। तीनों आरोपियों से ट्रैक्टर ट्राली बरामद किया गया है। तीनों आरोपियों को न्यायाधीश मैडम रूबीना जोसन की अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया जायेगा और पता लगाया जायेगा कि चोरी की गई गेंहू किसे बेची है। मामले की जांच जारी है। जिसके बाद अगली कार्यवाई अमल में लाई जायेगी। थाना खुईयांसरवर पुलिस ने अनिल कुमार के बयानों के आधार पर मुकदमा नं. 85, 4.07.2022 भांदस की धारा 457, 380आईपीसी के तहत अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज किया था। थाना खुईयांसरवर प्रभारी मैडम इंद्रजीत कौर व अन्य टीम ने मामले की बारीकी से जांच कर तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। बाकी आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जायेगा।
फोटो:2, पुलिस पार्टी व आरोपी।