November 18, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

पंजाब13जनवरी24*थाना बहाववाला पुलिस ने अपहरण व फायरिंग करने के आरोप में 6 के खिलाफ किया मामला दर्ज

पंजाब13जनवरी24*थाना बहाववाला पुलिस ने अपहरण व फायरिंग करने के आरोप में 6 के खिलाफ किया मामला दर्ज

पंजाब13जनवरी24*थाना बहाववाला पुलिस ने अपहरण व फायरिंग करने के आरोप में 6 के खिलाफ किया मामला दर्ज

अबोहर, 13 जनवरी (शर्मा/सोनू ) : डीएसपी बल्लुआना देहाती अवतार सिंह व थाना बहाववाला के प्रभारी बलविंद्र सिंह टोहरी, एएसआई सुखपाल सिंह ने बताया कि गांव राजांवाली में युवक को अपहरण करने, उसके साथ मारपीट करने व फायरिंग करने के मामले में 6 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। आरोपियों को पकडऩे के लिए छापेमारी जारी है। जल्द आरोपियों को काबू किया जायेगा। थाना बहाववाला पुलिस ने समीर पुत्र ओमप्रकाश वासी राजांवाली के बयानों पर उसके दोस्त मुनीष को अपहरण करने, मारपीट करने व फायरिंग करने के आरोप में मुकदमा नं.5, 12.1.24, भांदस की धारा 365, 341, 336, 323, 324, 148, 149, 27, 54, 59 आम्र्स एक्ट के तहत रविंद्र सिंह फौजी पुत्र महेंद्र सिंह, विक्रम सिंह पुत्र रविंद्र सिंह, अजय कुमार पुत्र रविंद्र सिंह, रूढ़ा सिंह पुत्र भोला सिंह, विजय कुमार पुत्र शामा सिंह, शामा सिंह पुत्र महेंद्र वासी राजांवाी के खिलाफ मामला दर्ज किया है। घायल युवक मनीष कुमार को फरीदकोट रैफर किया गया है। मामले की जांच जारी है।
फोटो: 3 पुलिस पार्टी, घायल युवक, जानकारी देता दोस्त (फाईल फोटो)।