पंजाब12जुलाई23*कबाडिय़ा कृष्ण लाल सहित दो चोरों को जेल भेजा
अबोहर, 12 जुलाई (शर्मा/सोनू): नगर थाना 2 के प्रभारी इंस्पैक्टर गुरचरण सिंह, एएसआई विश्लेष कुमार ने े गंगा विहार से एंगलें चोरी करने के आरोपी कबाडिय़ा काला टिब्बा चकड़ा निवासी कृष्ण लाल पुत्र सुरजाराम व चोरी के आरोपी गुरअवतार सिंह उर्फ गोरा पुत्र गुरमेल सिंह, रवि कुमार उर्फ मिटठा पुत्र रामस्वरूप वासीी कैलाश नगर अबोहर को रिमांड के बाद अदालत में पेश किया जहां से तीनों को जेल भेज दिया गया।
गौरतलब है कि नगर थाना 2 के प्रभारी इंस्पैक्टर गुरचरण सिंह, एएसआई विश्लेष कुमार व अन्य पुलिस पार्टी ने गंगा विहार से एंगलें चोरी करने के आरोप में मुकदमा नं. 73, 9.7.23 भांदस की धारा 379, 411, आईपीसी के तहत कबाडिय़ा काला टिब्बा चकड़ा निवासी कृष्ण लाल पुत्र सुरजाराम व चोरी के आरोपी गुरअवतार सिंह उर्फ गोरा पुत्र गुरमेल सिंह, रवि कुमार उर्फ मिटठा पुत्र रामस्वरूप वासी कैलाश नगर अबोहर के खिलाफ मामला दर्ज किया था।
फोटो: 6 पुलिस पार्टी व आरोपी तथा बरामद ऐंगलें।

More Stories
पूर्णिया बिहार 24 जनवरी 26*नीतीश कुमार के स्वास्थ्य से जुड़ी साजिश की आशंका, निष्पक्ष जांच हो *इन्तेखाब आलम*
पूर्णिया बिहार 24 जनवरी 26*नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पराक्रम दिवस के रूप में मनाई गई
पूर्णिया बिहार 24 जनवरी 26 *पूर्णिया भट्टा मध्य विद्यालय का 136वीं स्थापना दिवस और*नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पराक्रम दिवस के रूप में मनाई गई*