January 14, 2026

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

पंजाब12अप्रैल*15 वर्ष बाद एक्सीडैंट का भगौड़ा आरोपी काबू

पंजाब12अप्रैल*15 वर्ष बाद एक्सीडैंट का भगौड़ा आरोपी काबू

पंजाब12अप्रैल*15 वर्ष बाद एक्सीडैंट का भगौड़ा आरोपी काबू
अबोहर, 12 अप्रैल (शर्मा): जिला फाजिल्का के एसएसपी भूपिंद्र सिंह, एसपीडी अजय राज सिंह, डीएसपी बल्लुआना देहाती अवतार सिंह द्वारा अदालतों तथा केसों से भगौड़ा हुए आरोपियों को पकडऩे के लिए मुहिम चला रखी है। जिसके तहत थाना बहाववाला के प्रभारी मनप्रीत कौर व अन्य पुलिस पार्टी ने एक्सीडैंट के मामले में अदालत से पीओ हुए आरोपी बेअंत सिंह वासी कानी जिला गंगानगर को काबू करने में सफलता हासिल की है। आरोपी के खिलाफ थाना बहाववाला में मुकदमा नं. 37, 2007 में एक्सीडैंट का मामला दर्ज किया था। आरोपी अदालत से भगौड़ा हो गया। थाना बहाववाला पुलिस ने उसे अदालत में पेश किया। योग्य न्यायाधीश ने उसे जेल भेज दिया।
फोटो:1, पुलिस पार्टी व आरोपी।