पंजाब11नवम्बर24*पोस्त सहित काबू किए गए व्यक्ति को पुलिस रिमांड के बाद जेल भेजा
अबोहर, 11 नवंबर (सोनू/ शर्मा) : सदर थाना के प्रभारी दविंद्र सिंह, एएसआई गुरमीत सिंह ने पोस्त आरोपी गुरमेज सिंह पुत्र चानन सिंह वासी बंदीवाला, गट्टी रहीम के जिला फिरोजपुर को पुलिस रिमांड के बाद अदालत में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया। गौरतलब है कि सदर थाना के प्रभारी दविंद्र सिंह, एएसआई गुरमीत सिंह व टीम गांव आलमगढ़ में चैकिंग कर रहे थे कि एक व्यक्ति संदिग्द अवस्था में आते दिखाई दिया। शक के आधार पर जब उसके थैले की तलाशी ली तो उससे 5 किलो चूरा पोस्त बरामद हुआ। आरोपी की पहचान गुरमेज सिंह पुत्र चानन सिंह वासी बंदीवाला, गट्टी रहीम के जिला फिरोजपुर के रूप में हुई। आरोपी के खिलाफ सदर अबोहर में मुकदमा नं. 85, 8.11.24, 15, 21, 85 के तहत मामला दर्ज कर डयूटी मैजिस्ट्रेट सतीश कुमार शर्मा की अदालत में पेश किया जहां से उसे पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया।
फोटो: 3 पुलिस पार्टी व आरोपी।
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

More Stories
कौशाम्बी 15/11/25*शादी का झासा देकर दुष्कर्म करने वाले वांछित अभियुक्त कोपुलिस ने किया गिरफ्तार*
रोहतास 15/11/25* जिस तरह समान्यता आधार कार्ड को सभी जगह लिंक किया गया है वोटर लिस्ट से भी लिंक होना चाहिए-इमरान अली
लखनऊ 15/11/25*मोहनलालगंज पुलिस की त्वरित एवं प्रभावी कार्रवाई –05 अभियुक्त गिरफ्तार* —