January 14, 2026

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

पंजाब11अप्रैल*चौधरी अजय कुमार भादू उर्फ गुन्नी के खिलाफ कार्यवाई की मांग की

पंजाब11अप्रैल*चौधरी अजय कुमार भादू उर्फ गुन्नी के खिलाफ कार्यवाई की मांग की

पंजाब11अप्रैल*चौधरी अजय कुमार भादू उर्फ गुन्नी के खिलाफ कार्यवाई की मांग की
मामले की जांच डीएसपी संदीप सिंह कर रहे हैं
अबोहर, 11 अप्रैल (शर्मा): गांव वरियामखेड़ा निवासी साहब राम पुत्र खेता राम ने एक प्रार्थना पत्र लिखकर डीएसपी अबोहर से मांग की है कि उसको वरियामखेड़ा गांव का चौधरी अजय कुमार भादू उर्फ गुन्नी पुत्र वरजिंद्र भादू व एक अन्य व्यक्ति के साथ आया। वह खेत में काम कर रहा था। साहब राम को खेत में पीटा गया। बाद में अजय उर्फ गुन्नी ने उसे पुलिस के हवाले कर दिया। साहब राम का आरोप है कि वह अजय भादू के पास पहले नौकरी करता था। कुछ पैसे उसने अजय भादू को देने थे। उसने अजय भादू का काम छोड़ दिया था और कहीं दूसरी जगह पर काम पर लग गया था। उसने डीएसपी अबोहर से मांग की है कि अजय कुमार भादू उर्फ गुन्नी भादू के खिलाफ बनती कार्यवाई की जाये। उसके साथ मारपीट की गई है। मामले की जांच जारी है।
फोटो:2 जानकारी देते साहब राम व अन्य।