पंजाब11अक्टूबर*रेलवे क्वाटर में रहने वाले लोग गंदे सीवरेज के पानी से परेशान
अबोहर, 11 अक्तूबर (शर्मा): अबोहर रेलवे क्वाटर में रहने वाले कर्मचारी रामप्रसाद ने बताया कि उनके कवार्टर की सीवरेज टूट चुकी है जिसके चलते सीवरेज के गंदे पानी में बड़ी संख्या में मच्छर पनप रहे हैं जिससे डेंगू, मलेरिया फैलने का खतरा बना हुआ है। उन्होंने रेलवे विभाग को सीवरेज ठीक करवाने के लिए कई बार प्रार्थना पत्र लिखा लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। उन्होंने कहा कि कहा कि गंदा पानी जमा होने के कारण सुअरों की संख्या में लगातार बढ़ती जा रही है। यह सुअर घर में घुस कर गंदगी फैलाते हैं ओर उनका सामान खराब कर देते हैं। उन्होंने मांग की कि इन सुअरों को जहां से निकाला जाये ताकि हम चेन की जिंदगी जी सकें।
फोटो:5, क्वांटरों के आस-पास पसरा पानी दिखाते रामप्रसाद।
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR
More Stories
पूर्णिया बिहार 23 दिसंबर 24 बिहार के छातापुर विधानसभा क्षेत्र: शोक संवेदना और जनसंवाद कार्यक्रमों का आयोजन
कौशांबी23दिसम्बर24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशांबी की खास खबरें
कौशांबी23दिसम्बर24*महिला सशक्तिकरण पर महिलाओं बालिकाओं को जागरूक करने के लिए बड़ा कार्यक्रम आयोजित*