पंजाब10जुलाई23*नगर थाना के प्रभारी संजीव तरमाला व ड्रग इंस्पैक्टर मित्तल ने कुछ मैडीकलों पर छापा मारकर दवाईयां अपने कब्जे में ली
प्रेगा 300 एमजी कैप्सूल ड्रग में नहीं आता : मित्तल
अबोहर, 10 जुलाई (शर्मा/सोनू): फाजिल्का के एसएसपी मैडम अवनीत कौर सिद्धू, एसपीडी मनजीत सिंह के दिशा निर्देशों पर शहर मेंं बिक रहे नशा की शिकायतों पर आज सोमवार ड्रग इंस्पैक्टर मित्तल व नगर थाना के प्रभारी संजीव तरमाला की टीम द्वारा चार मैडीकलों पर छापा मारकर जांच की गई जिसमें मलोट चौक पर प्रीत मैडीकल, प्रधानमंत्री योजना मोदी मैडीकल, जैन नगरी रोड पर विपन व लककी मैडीकल पर चैकिंग की गई। ड्रग इंस्पैक्टर मित्तल ने बताया कि सही रिकार्ड पेश न करने के कारण चारों मैडीकलों से कुछ दवाईयां अपने कब्जे में ली हैं। और रिकार्ड व बिल पेश करने के निर्देश जारी किये। प्रैस से बातचीत करते ड्रग इंस्पैक्टर मित्तल ने बताया कि प्रेगा 300 एमजी कैप्सूल एनडी में नहीं आता है। जो व्यक्ति अधिक मात्रा में खाता है उसे इस कैप्सूल से बहुत नुक्सान होता है। नगर थाना प्रभारी संजीव तरमाला ने लोगों से अपील की है कि जो व्यक्ति नशा छोडऩा चाहते हैं उसे सरकार द्वारा नशा मुक्ति केंद्र में छोड़ा जायेगा और पूरा खर्च सरकार द्वारा उठाया जायेगा।
नगर थाना प्रभारी संजीव तरमाला ने लोगों से अपील की है कि यदि आपके इलाके में कोई नशा बेचने का काम करता है तो उसकी सूचना 85588-00816, 00841 पर दें। सूचना देने वालों का नाम गुप्त रखा जायेगा। पुलिस का सहयोग करें।
फोटो:8 जांच करते ड्रग इंस्पैक्टर व थाना प्रभारी
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR
More Stories
नई दिल्ली24जून25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर के मुख्य समाचार*
कानपुर देहात24जून25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कानपुर देहात की कुछ महत्वपूर्ण खबरें…
बरेली24जून25* के इज़्ज़तनगर में स्कूल जा रही छात्रा को सरेआम छेड़छाड़ करने वाला ।