पंजाब08फरवरी*लूटपाट करने वालों व नशा तस्करों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जायेगा : डीएसपी सुखविंद्र सिंह बराड़
अबोहर, 08 फरवरी (शर्मा/सोनू): अबोहर सबडिवीजन के डीएसपी सुखविंद्र सिंह बराड़ ने नगर थाना 1 के प्रभारी परमजीत कुमार, थाना नं. 2 के प्रभारी हरप्रीत सिंह, थाना खुईयांसरवर के प्रभारी बलजीत सिंह, डीएसपी रीडर सुरिंद्र सिंह के साथ एक मीटिंग कर नाकाबंदी व गश्त तेज करने के निर्देश जारी किये हैं। डीएसपी सुखविंद्र सिंह ने सख्त दिशा निर्देश जारी करते कहा कि इलाके में बाहर से आकर लूटपाट करने व नशा बेचने वालों को काबू किया जाये। उन्होंने कहा कि इलाके के गणमान्य लोगों के साथ मीटिंग कर नशा तस्करों की जानकारी ली जाये और काबू किया जाये। डीएसपी सुखविंद्र सिंह बराड़ ने कहा कि नशा तस्करों व लूटपाट करने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जायेगा चाहे वह किसी भी पार्टी से संबंध रखता हो। उन्होंने लोगों से अपील की है कि अपने घरों के बाहर सीसीटीवी कैमरे जरूर लगाएं । यदि आपके इलाके में कोई नशा तस्करी का काम करता है तो उसकी सूचना पुलिस को दें। सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जायेगा।
फोटो:2, पुलिस पार्टी से मीटिंग करते डीएसपी सुखविंद्र सिंह बराड़।
More Stories
मालदा टाउन 29 मार्च* बीएफ न्यू से मालदा टाउन की खास खबरें
भागलपुर29मार्क*कोशी शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी रंजन कुमार के पक्ष में मतदान की अपील।
पंजाब29मार्च*शहर में बने खड्डों को ठीक करने में जुटा नगर निगम प्रशासन, लोगों ने जताया आभार