पंजाब08दिसम्बर23*नगर निगम के बाहर फुटपाथ निर्माण का काम ठेकेदार बंद करके हुआ फरार
लोगों ने सड़क पर पड़ी बजरी उठवाने की मांग
अबोहर, 08 दिसंबर (शर्मा/सोनू): कुछ दिन पहले ही नगर निगम के बाहर फुटपाथ के निर्माण का काम शुरू किया गया था लेकिन ठेकेदार ने काम बीच में ही रोक दिया है जिससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लोगों व दुकानदारों का कहना है क निर्माण में प्रयोग होने वाली सामग्री सड़क पर खुले में डाल रखी है जिससे फिसल कर वाहन चालक घायल हो रहे हैं। उनका काम काज भी ठप्प होकर रह गया है। प्रशासन को इस ओर ध्यान देकर जल्द से जल्द काम पूरा करवाया जाये या फिर यहां पड़ी बजरी को उठवाया जाये
फोटो : 5 अधूरा पड़ा फुटपाथ निर्माण कार्य

More Stories
मथुरा 17 नवंबर 25*OPERATION CONVICTION थाना हाईवे ।*
प्रयागराज 17/11/25*प्रयागराज अपराध बुलेटिन और जनरल समाचार —
मथुरा 17 नवंबर 25* एक अभियुक्त व एक बाल अपचारी को चोरी के एक-एक मोबाइल फोन सहित किया गिरफ्तार ।