पंजाब07जुलाई23*4 किलो पोस्त आरोपी को जेल भेजा
अबोहर, 07 जुलाई (शर्मा/सोनू): थाना बहाववाला के प्रभारी बलविंद्र सिंह टेाहरी, एएसआई सुखपाल सिंह ने 4 किलो पोस्त आरोपी सुरिंद्र कुमार पुत्र जीतराम वासी अमरपुरा तहसील अबोहर जिला फाजिल्का को पुलिस रिमांड के बाद अदालत में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
जानकारी अनुसार थाना बहाववाला के प्रभारी बलविंद्र सिंह टेाहरी, एएसआई सुखपाल सिंह व अन्य पुलिस पार्टी सेमनाला राजांवाली की तरफ जा रही थी कि एक व्यक्ति संदिग्ध अवस्था में मोटरसाईकिल पर आता दिखाई दिया। शक के आधार पर जब उसे रोककर तलाशी ली तो उसमें से 4 किलो पोस्त बरामद हुआ। आरोपी की पहचान सुरिंद्र कुमार पुत्र जीतराम वासी अमरपुरा तहसील अबोहर जिला फाजिल्का के रूप में हुई। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के मामला दर्ज किया था।
फोटो:4, पुलिस पार्टी व आरोपी।
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR
More Stories
दिल्ली22जुलाई25*62 साल बाद भारतीय वायुसेना का मिग–21 लड़ाकू विमान 19 सितंबर 2025 को रिटायर होगा।*
कौशाम्बी22जुलाई25*जन शिक्षण संस्थान के अलवारा केंद्र में स्वच्छता गोष्ठी एवं स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन*
लखनऊ22जुलाई25*उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के द्वारा कांवड़ियों का जोरदार स्वागत