पंजाब07जनवरी25*मारपीट के आरोपी शुभदीप उर्फ शिव को पुलिस रिमांड के बाद जेल भेजा
अबोहर, 07 जनवरी (शर्मा/ सोनू): नगर थाना के प्रभारी मनिंद्र सिंह, एएसआई सुखविंद्र सिंह व अन्य पुलिस पार्टी ने मारपीट करने के आरोपी शुभदीप उर्फ शिव को पुलिस रिमांड के बाद अदालत में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया। गौरतलब है कि नगर थाना के प्रभारी मनिंद्र सिंह, एएसआई सुखविंद्र सिंह व अन्य पुलिस पार्टी ने दीपावली वाले दिन हमला करने वाले एक आरोपी शुभदीप उर्फ शिव वासी इंदिरा नगरी अबोहर को काबू करने में सफलता हासिल की है। आरोपी को आज न्यायाधीश डयूटी मैजिस्ट्रेट की अदालत में पेश किया जहां से उसे पुलिस रिमांड पर भेज दिया। मिली जानकारी अनुसार नगर थाना पुलिस ने मुकदमा नं. 229, 2.11.24 धारा 118(1), 115(2), 191(3), 190, 309 (6) बीएनएस के तहत गिरफ्तार किया है।
फोटो:2, पुलिस पार्टी व आरोपी।
More Stories
पूर्णियां बिहार14मार्च25* होलिका दहन में पहुंचे आरक्षी अधीक्षक–कार्तिकेय के शर्मा।
लद्दाख14मार्च25*कारगिल में 5.2 तीव्रता का भूकंप, जम्मू-कश्मीर में भी महसूस हुए झटके*
नई दिल्ली14मार्च25*सोना-चांदी ने बनाए नए रिकॉर्ड, चांदी 1,00,000 के पार, सोना 90,000 के करीब