पंजाब07जनवरी25*नगर थाना 2 की पुलिस ने मारपीट के मामले में दो आरोपियों को काबू करने में सफलता हासिल की
अबोहर, 07 जनवरी (शर्मा/ सोनू): फिरोजपुर के डीआईजी, फाजिल्का के एसएसपी वरिंद्र सिंह बराड़ के दिशा निर्देशों पर एसपी आप्रेशनल करणवीर सिंह, एसपी हैडक्वाटर रमनीश कुमार चौधरी, एसपीडी प्रदीप संधू, डीएसपी सुखविंद्र सिंह बराड़, डीएसपी बल्लुआना देहाती तेजिंद्रपाल सिंह द्वारा जिले को नशामुक्त करने तथा असामाजिक तत्वों के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत उनके दिशा निर्देशों का पालन करते हुए नगर थाना 2 के प्रभारी मैडम प्रमिला रानी, हैडकांस्टेबल लखविंद्र सिंह व अन्य पुलिस पार्टी ने मारपीट के 2023 के मामले में प्रदीप उर्फ राहुल पुत्र राजकुमार वासी गली नं.9 आर्य नगरी अबोहर, हनी पुत्र विजय कुमार वासी गली नं.5 ठाकर एमसी घर अबोहर को काबू करने में सफलता हासिल की है। दोनों आरोपियों के खिलाफ नगर थाना 2 की पुलिस ने रितिक पुत्र सुभाषचंद्र वासी मातू राम कालोनी गली नं.3 फतेहाबाद हरियाणा हालाबाद आर्य नगरी गली 1 अबोहर के बयानों पर मुकदमा नं. 141, 30.12.23 को भांदस की धारा 323, 324, 325, 326, 148 के तहत मामला दर्ज किया था। इस मामले में दो आरोपियों प्रदीप उर्फ राहुल पुत्र राजकुमार वासी गली नं.9 आर्य नगरी अबोहर, हनी पुत्र विजय कुमार वासी गली नं.5 ठाकर एमसी घर अबोहर को काबू किया है। मामले की जांच जारी है।
फोटो:3 पुलिस पार्टी व आरोपी।
More Stories
कानपुर नगर16फरवरी25*कलेक्टर ने डॉक्टर की फ़र्ज़ी एंट्री पकड़ी.!!*
लखनऊ16फरवरी25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर आज की ताजा खबरें
लखनऊ16फरवरी25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर दोपहर 1.30 बजे की बड़ी खबरें……………….*