पंजाब07जनवरी25*द जाखड़ ट्रस्ट की ओर से अबोहर ओपन क्रिकेट टूर्नामेंट करवाया जा रहा
अबाेहर। युवाओं को नशो से दूर खेलों की ओर अग्रसर करने के लिए प्रयासरत द जाखड़ ट्रस्ट की ओर से आभा स्केयर के स्टेडियम में अबोहर ओपन क्रिकेट टूर्नामेंट करवाया जा रहा है, जानकारी देते हुए इस टूर्नामेंट के डायरेक्टर अनिल बिश्नोई व पार्षद पुनीत अरोड़ा सोनू ने बताया कि आज का पहला मैच श्री सोहित इलेवन व भगवती इलेवन के बीच हुआ, जिसमें सोहित इलेवन ने टास जीता और पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 16 ओवरों मेंं 101 रन बनाए। इसके जवाब में भगवती इलेवन ने 102 रन बनाकर मैच जीत लिया। रिंकू इस मैच में मैन ऑफ दि मैच रहे। इसी प्रकार दूसरा मैच एसीए इलेवन और दानेवाला इलेवन के बीच हुआ जिसमे दानेवाला इलेवन की टीम विजयी रही और पोपल मैन ऑफ द मैच रहे। उन्होंने बताया कि टूर्नामेंट में प्रथम रहने वाली टीम को 51 हजार, दूसरे स्थान रहने वाली टीम को 31 हजार रूपये रहेगा। इसके अलावा मैन ऑफ दि सीरिज का खिताब हासिल करने वाले को 5100 रूपये ईनाम दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि ट्रस्ट की ओर से समाजसेवा केे अन्य कार्य भी निरंतर जारी है। विजेताओं को आज के मुख्यातिथि प्मेयर विमल ठठई और डा मुकेश द्वारा सम्मानित किया गया। इस अवसर पर सुरेंद्र जांदू , अनिल सियाग, विपन शर्मा, लवली सिंह, मलकीत सिंह, संदीप गोदारा, ललित शर्मा, चीमा खुब्बन , सुभाष, मोंगिया, श्रीराम शीलू, विकास सिंगला, सूर्य प्रकाश, यादविंदर मथारू, पंकज, बंटी गांधी, अमित चावरिया, मलकीत सिंह आदि उपस्थित थे। सुरेंद्र चंचल द्वारा इस टूर्नामेंट में कमेंट्री की जा रही है।
More Stories
नई दिल्ली7जुलाई25*करोड़ों किसानों को जल्द मिलेगी खुशखबरी!
अयोध्या07जुलाई25* पर्यावरण को स्वच्छ व शुद्ध रखने के लिए पेड़ों का बड़ा महत्व- दानिश हुसैन
महोबा07जुलाई25*शादी का झांसा देकर किया महिला का शोषण