पंजाब03सितम्बर*मोबाईल छीनने वाले गैंग का एक सदस्य काबू, पुलिस रिमांड पर
अबोहर, 3 सितंबर (शर्मा): अबोहर रेलवे पंजाब पुलिस थाना के प्रभारी कस्तूर लाल, एएसआई सुखपाल सिंह, एएसआई भजन लाल, एएसआई दया सिंह, एएसआई वधावा राम व अन्य पुलिस पार्टी ने रेलवे स्टेशन इलाके में मोबाईल छीन कर फरार होने वाले आरोपी सन्नी पुत्र लीडर सिंह वासी राजीव नगर नई आबादी अबोहर को काबू करने में सफलता हासिल की है। सन्नी से पुलिस ने 6 मोबाईल बरामद किये हैं। सन्नी को आज न्यायाधीश मैडम जसप्रीत कौर की अदालत में पेश किया गया। योग्य न्यायाधीश ने उसे पूछताछ के लिए पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। मिली जानकारी के अनुसार रेलवे पंजाब पुलिस ने मुकदमा नं. 14, 2-09.2021 भांदस की धारा 411 आईपीसी 11 के तहत मामला दर्ज किया है। थाना प्रभारी कस्तूर लाल ने बताया कि आरोपी को रिमांड पर लेकर गहरी पूछताछ की जायेगी और पता लगाया जायेगा कि अब तक कितनी घटनाओं को अंजाम दिया है और कितने लोग इसके साथ हैं।
फोटो:1, पुलिस पार्टी व आरोपी

More Stories
पूर्णिया बिहार 24 जनवरी 26 *लापता कन्हैया कुमार की तलाश जारी, झारखंड पुलिस ने की अपील
पूर्णिया बिहार24जनवरी26*भट्ठा मध्य विद्यालय का 136वाँ स्थापना दिवस और नेताजी सुभाष चंद्र बोस का जन्मदिवस मनाया गया
पूर्णिया बिहार 24 जनवरी 26*नीतीश कुमार के स्वास्थ्य से जुड़ी साजिश की आशंका, निष्पक्ष जांच हो *इन्तेखाब आलम*