पंजाब03अगस्त*ट्रैफिक पुलिस ने डीएसपी कार्यालय के बाहर चालान काटे
अबोहर, 3 अगस्त (शर्मा/सोनू): फिरोजपुर के डीआईजी जसकरण सिंह, फाजिल्का के एसएसपी भूपिंद्र सिंह के दिशा निर्देशों पर एसपीडी गुरविंद्र सिंह संघा, डीएसपी बल्लुआना विभोर शर्मा, डीएसपी अबोहर सुखविंद्र सिंह संह द्वारा जिले को नशामुक्त करने तथा असामाजिक तत्वों के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत उनके दिशा निर्देशों का पालन करते हुए ट्रैफिक प्रभारी सुरिंद्र सिंह व अन्य पुलिस पार्टी ने डीएसपी अबोहर कार्यालय के बाहर तहसील कम्पलैक्स में बिना दस्तावेज व बिना नंबरी वाहनों के चालान काटे। उन्होंने लोगों से अपील की है कि अपने वाहनों पर नंबर प्लेट जरूर लगवाएं व अपने वाहन के दस्तावेज साथ रखें।
फोटो:4, चालान काटती ट्रैफिक पुलिस।
More Stories
औरैया 07 अगस्त *नाजायज शराब के साथ दो अभियुक्त गिरफ्तार*
औरैया 07 अगस्त *जय देवी वर्मा हम सब के लिए प्रेरणाश्रोत-विपिन लोधी “डेविड*”
औरैया 07 अगस्त *स्वास्थ्य केंद्रों पर कोरोना बूस्टर डोज मेगा कैंप आयोजित किए गए*