July 1, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

पंजाब02नवम्बर23*सीआईए स्टाफ-2 अबोहर के प्रभारी बने मनजीत सिंह

पंजाब02नवम्बर23*सीआईए स्टाफ-2 अबोहर के प्रभारी बने मनजीत सिंह

पंजाब02नवम्बर23*सीआईए स्टाफ-2 अबोहर के प्रभारी बने मनजीत सिंह

नशा तस्करों, लूटपाट करने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जायेगा : मनजीत सिंह

 

अबोहर, 02 नवंबर (शर्मा/सोनू): फाजिल्का के एसएसपी मनजीत सिंह ढेसी, एसपीडी मनजीत सिंह, नार्कोटिक्स सेल डीएसपी फाजिल्का अतुल सोनी के दिशा निर्देशों पर सीआईए स्टाफ 2 अबोहर के नया प्रभारी मनजीत सिंह को नियुक्त किया गया है। उन्होंने अपना पद्भार संभाल लिया है। मनजीत सिंह ने बताया कि अबोहर, बल्लुआना व अन्य इलाकों में बाहर से आकर नशा तस्करी व लूटपाट करने वाले असामाजिक तत्वों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जायेगा। उन्होंने बताया कि यदि आपके इलाके में नशा तस्करी का काम करता है तो उसकी सूचना पुलिस को दें। सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जायेगा। उन्होंने कहा कि जनता के सहयोग से ही जिले को नशामुक्त किया जा सकता है।
फोटो:1, प्रभारी मनजीत सिंह

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.