पंजाब02अगस्त*खेत मजदूर यूनियन ने प्रधानमंत्री के नाम एसडीएम को सौंपा मांग पत्र
अबोहर, 2 अगस्त (शर्मा): पंजाब खेत मजदूर यूनियन ने प्रधानमंत्री के नाम एसडीएम को विभिन्न मांगों को लेकर मांग पत्र सौंपा कर उनकी मांगे जल्द से जल्द पूरी करने की मांग की है। मांगपत्र में कहा गया कि उन्हें वर्ष में 200 दिन काम दिया जाये। मजदूरों की दिहाड़ी 600 रूपये की जाये और काम न देने की सूरत में बेकारी भत्ता दिया जिसका समय पर भुगतान हो। खेत मजदूरों व ग्रामीण कामगारों को 55 साल के बाद सामाजिक सुरक्षा के तहत 5000 रूपये पैंशन प्रति महीना दी जाये। बेघरों को 10-10 मरले के प्लाट व निर्माण के लिए 5-5 लाख रूपये की ग्रांट दी जाए। निजी क्षेत्र में रिजर्वेशन,क्रेडि कार्ड जारी करने सहित अन्य मांगे प्रधानमंत्री को लिखे पत्र में कही।
फोटो:3, एसडीएम को मांगपत्र सौंपते यूनियन के सदस्य।
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

More Stories
कानपुर नगर 13जनवरी 26**शहर में पड़ रही ग़लन भरी ठंड से करें बचाव व रहे सुरक्षित,अस्पताल चिकित्सकों ने शहर वासियों और गांव वासियों को चेताया*
लखनऊ 13 जनवरी 26*यूपी आजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….
कौशाम्बी 13 जनवरी 26* यूपी आजतक न्यूज चैनल पर अयोध्या की कुछ महत्वपूर्ण खबरें