पंजाब01दिसम्बर23*इरादा कत्ल के मामले में संदीप सिंह व शिवम सिंह काबू, पुलिस रिमांड पर
अबोहर, 01 दिसंबर (शर्मा/सोनू): डीएसपी अरूण मुुंडन व नगर थाना के प्रभारी सुनील कुमार ने बताया कि इलाके में गुण्डागर्दी व लूटपाट करने वाले किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जायेगा। उन्होंने बताया कि एएसआई निर्मल सिंह ने 2021 के मामले में इंदिरा नगर निवासी शिव उर्फ शिव सिंह पुत्र बूटा सिंह व संदीप सिंह पुत्र लखविंद्र सिंह वासी गली नं. 6 इंदिरा नगरी को काबू करने में सफलता हासिल की है। दोनों आरोपियों को न्यायाधीश सतीश कुमार शर्मा की अदालत में पेश किया गया जहां से दोनों को पुलिस रिमांड पर भेज दिया। जानकारी अनुसार इंदिरा नगरी निवासियों के बयानों पर मुकदमा नं 106, 24.05.2021 भांदस की धारा 307, 148, 149, 427 व अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया था। इस मामले में पुलिस पहले कुछ आरोपियों को पहले गिरफ्तर कर चुकी है। संदीप सिंह व शिव सिंह को आज पुलिस ने काबू किया है।
फोटो:5, जानकारी देते डीएसपी व आरोपी।
More Stories
बाराबंकी1दिसम्बर24*अंकित, विभा व आमिर ने विखेरा आवाज का जादू
बाराबंकी1दिसम्बर24*लोक गायिका सरोज श्रीवास्तव ने लगाई सुरीले गीतों की झड़ी
बाराबंकी1दिसम्बर24*लोकगायक मानसी के भजनों से मंत्रमुग्ध हुए श्रोता