पंजाब01दिसम्बर*मंदिर की जमीन में धोखाधड़ी करने वाले पिता-पुत्र के खिलाफ कार्यवाई की मांग
अबोहर, 01 दिसंबर (शर्मा/सोनू): तसहील सीतोगुन्नो के गांव मेहराना निवासी राज कमल पुत्र मनीराम ने एक प्रार्थना पत्र लिखकर उच्चाधिकारियों से मांग की थी कि गांव मेहराना में स्थित बिश्रोई समाज के मंदिर बना हुआ है जिसकी जमीन साहिब राम पुत्र बगड़ावत राम व पवन कुमार पुत्र साहब राम ने धोखाधड़ी की है। राज कमल ने बताया कि उक्त लोगों ने साजबाज होकर मंदिर की जमीन के लीज पेपर तैयार किये हैं जबकि उक्त लोगों का मंदिर से कोई भी लेना देना नहीं। उच्चाधिकारियों ने इस मामले की जांच के लिए एसडीएम को लिखा। एसडीएम ने इस मामले की तफतीश नायब तहसीलदार सीतोगुन्ना अविनाश चंद्र को भेजी। नायब तहसीलदार ने बताया कि इसकी रिपोर्ट थाना बहाववाला को सौंप दी है। जांच रिपोर्ट आ गई है जिसे उच्चाधिकारियों को भेजा जायेगा। उसके बाद अगली कार्यवाई की जायेगी।
फोटो:2, जानकारी देते राज कमल
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

More Stories
पूर्णिया27अक्टूबर25* सांसद पप्पू यादव ने कसबा विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में चुनावी सभा आयोजित की
मथुरा27अक्टूबर25* हत्या के अभियोग में वांछित 02 अभियुगण को किया गिरफ्तार, कब्जे से घटना में प्रयुक्त आलाकत्ल डण्डा बरामद ।*
मथुरा27अक्टूबर25* मिशन शक्ति फेज 5.0 के तहत थाना गोविंद नगर ,थाना मगोर्रा मैं महिलाओं एवं बालिकाओं को किया गया जागरूक ।*