पंजाब 28 जून 2024*जालिम फायनांसर बलजिंद्र सिंह एक दिन के पुलिस रिमांड पर
दो आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जायेगा : थाना प्रभारी प्रमिला रानी
अबोहर, 28 जून (शर्मा/सोनू): नई आबादी गली नं. 6 छोटी पौड़ी निवासाी रवि कुमार कुछ रकम फायनांसरों से ली थी। जिसके चलते फायनांसर उसे तक परेशान करने लगे। जिसके बाद रवि कुमार ने बलजिंद्र सिंह फायनांसर, चानन फायनांसर, मोहित सलूजा से परेशान होकर रवि ने किसी जहरीली वस्तु का सेवन कर लिया जिससे उसकी मौत हो गई। नगर थाना प्रभारी प्रमिला रानी ने मृतक रवि की माता सुषमा रानी पत्नी रमेश कुमार के बयानों के आधार पर मुकदमा नं. 71, 27.6.24 भांदस की धारा 306, 34 आईपीसी के तहत मामला दर्ज किया है। इस मामले में जालिम फायनांसर बलजिंद्र सिंह को काबू कर अदालत में पेश किया गया जहां से उसे 1 दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया। दो आरोपी अभी फरार बताये जा रहे हैं जल्द ही उन्हें काबू किया जायेगा।
गौरतलब है कि फायनांस बलजिंद्र सिंह पुत्र जोगिंद्र सिंह वासी गली नं. 19 बड़ी पौड़ी अबोहर जो पहले भी काफी सुर्खियों में रहा है। उक्त फायनांसर लोगों के घर से गैस चुल्हे, सिलेण्डर भी लोगों के घर से उठा लाता है। अगर इस मामले की जांच सीबीआई से करवाई जाये तो काफी मामले सामने आ सकते हैं। बलजिंद्र फायनांसर ने लोगों के पैसे हडपने के लिए चोरी का ड्रामा भी किया था क्योंकि अक्सर लोग इसके पास सोना चांदी गिरवी रख जाते हैं। जालिम फायनांसर ने अब तक कई लोगों को आत्महत्या के लिए मजबूर किया है। कई लोग इससे तंग आकर शहर छोड़ चुके हैं।
फोटो : 7, मृतक, पुलिस पार्टी व आरोपी बलजिंद्र सिंह फाईल फोटो।
—
SATYA NARAYAN SHARMA
Crime Reporter
Contact No. 70870-64500, 98150-75201
सत्य नारायण शर्मा (शर्मा पत्रकार)
Nai Abadi St. No.11, Kumarawali Gali, ABOHAR
क्राईम रिपोर्टर, अबोहर, जिला फाजिल्का (पंजाब)
हर प्रकार की खबरें, विज्ञापन, जन्मदिन, सालगिरह, शोक बेदखली, बेदखली बहाल करवाने, कोर्ट नोटिस संदेश प्रकाशित करवाने के लिए सम्पर्क करें
Virus-free.www.avast.com
More Stories
बाराबंकी15मार्च25*बाराबंकी में देवा शरीफ मजार का अदभुत मन्ज़र।
लखनऊ15मार्च25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें………….*
सुल्तानपुर15मार्च25*एक ही गांव के 6 लोगो का पुलिस मे हुआ है चयन*