पंजाब 27 जून 2024* 5 ग्राम हैरोइन सहित पकड़े गए आरोपी को जेल भेजा
संवाददाता :- पंजाब से सत्यनारायण शर्मा की ख़ास खबर, न्यूज़ यूपीआजतक
अबोहर, 27 जून (शर्मा/सोनू) : थाना बहावाला के प्रभारी इंस्पैक्टर सुनील कुमार, एएसआई सुखपाल सिंह ने 5 ग्राम हैरोइन सहित काबू किये गये आरोपी रवि कुमार पुत्र अमरदास वासी खुब्बन को पुलिस रिमांड के बाद अदालत में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
गौरतलब है कि थाना बहावाला के प्रभारी इंस्पैक्टर सुनील कुमार, एएसआई सुखपाल सिंह दौराने गश्त जा रहे थे कि सामने से एक व्यक्ति संदिग्ध अवस्था में आते दिखाई दिया। जबकि उसकी तलाशी ली तो उससे 5 ग्राम हैरोइन बरामद हुई। आरोपी की पहचान रवि कुमार पुत्र अमरदास वासी खुब्बन के रूप में हुई। आरोपी के खिलाफ थाना बहाववाला में मामला दर्ज कर अदालत में पेश किया गया जहां से उसे पुलिस रिमांड पर भेज दिया।
फोटो : 6, पुलिस पार्टी व आरोप।
More Stories
मोतिहारी27अप्रैल25*कटहा के मुखिया अफताब आलम के पुत्री के शादी में बर वधु को आशीर्वाद देने पहुंचे,
कानपुर27अप्रैल25 विकास प्राधिकरण शहर का सबसे बड़ा भ्रष्टाचार का स्टेशन*
गाजियाबाद 27अप्रैल25 एक मुस्लिम व्यापारी का बयान*