पंजाब 27 अक्टूबर 2023* गांव में सर्च आप्रेशन के दौरान नशीले पदार्थ सहित दो युवक काबू, पुलिस रिमांड पर
संवाददाता – पंजाब से सत्यनारायण शर्मा की रिपोर्ट, न्यूज़ यूपीआजतक
पंजाब 27 अक्टूबर 2023* गांव में सर्च आप्रेशन के दौरान नशीले पदार्थ सहित दो युवक काबू, पुलिस रिमांड पर
अबोहर, 27 अक्तूबर (शर्मा/सोनू): डीएसपी अबोहर अरूण मुंडन के नेतृत्व में थाना खुईयांसरवर के प्रभारी परमजीत कुमार, एएसआई गुरमीत सिंह व अन्य पुलिस पार्टी ने गांव में सर्च अभियान के तहत दो युवकों दविंद्र सिंह पुत्र नानकचंद वासी गिदड़ांवाली, चरणजीत सिंह पुत्र दलवीर सिंह वासी गिदड़ांवाली से 100 नशीली गोलियां, 10 ग्राम हैरोइन, पन्नी व लेटर आदि सामान बरामद करने में सफलता हासिल की है। दोनों आरोपियों के खिलाफ थाना बहाववाला पुलिस ने मुकदमा नं. 141, 26.10.23 भांदस की धारा एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर न्यायाधीश मैडम रूबीना जोसन की अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया है। डीएसपी अबोहर अरूण मुंडन ने बताया कि दोनों आरोपियों से बारीकी से जांच की जायेगी।
फोटो: पुलिस पार्टी व आरोपी।
More Stories
नई दिल्ली25जनवरी25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर देखिए चुनावी विश्लेषण।
मथुरा 25जनवरी 2025*शगुन पुत्री दिनेश चन्द्र निवासी 80 फुटा रोड गोविंद नगर (मथुरा)का बयान।
भागलपुर25जनवरी25*-नाबालिग के खुद अपहरण का पुलिस ने आठ घंटे में किया खुलासा*