पंजाब 25 फरवरी *5 किलो पोस्त सहित ड्राईवर कंडक्टर को जेल भेजा
अबोहर, 25 फरवरी (शर्मा/सोनू): थाना खुईयांसरवर के प्रभारी इंस्पैक्टर बलजीत सिंह, सबइंस्पैक्टर बलजीत सिंह ने 5 किलो पोस्त आरोपी ड्राईवर कंडक्टर बख्शीश सिंह पुत्र पाल सिंह वासी रहदल के थाना पटी जिला तरनतारन व अंकतपाल सिंह उर्फ सुखदेव पुत्र मंगल सिंह वासी नारली हाल तलवंडी बुध जिला तरनतारन को पुलिस रिमांड के बाद अदालत में पेश किया जहां से दोनों को जेल भेज दिया गया।
गौरतलब है कि , एएसआई सुखदेव सिंह नाका गुमजाल ने राजस्थान से आ रहे एक ट्रक को शक के आधार पर रोककर तलाशी ली तो ट्रक में से 5 किलो चूरा पोस्त बरामद हुआ। आरोपियों की पहचान बख्शीश सिंह पुत्र पाल सिंह वासी रहदल के थाना पटी जिला तरनतारन व अंकतपाल सिंह उर्फ सुखदेव पुत्र मंगल सिंह वासी नारली हाल तलवंडी बुध जिला तरनतारन के रूप में हुई। दोनों के खिलाफ थाना खुईयांसरवर में मामला दर्ज किया था।
फोटो : 6, पुलिस पार्टी व आरोपी।
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR
More Stories
भोपाल28जून25*खाद्य मंत्री श्री राजपूत ने प्रदेश के सभी पेट्रोल पंपों की जांच के दिए निर्देश*
रोहतास28जून25*मृतक के परिजनो से मिले मंत्री जमा खान, परिवार को दिया गया 4 लाख मुआवजा;
मिर्जापुर: 28जून 25 *मास्टर बोला कि धीरे से मारा लेकिन सीसीटीवी ने उगला राज*