पंजाब 23 अगस्त 2024* नशा बेचने वाले दो तस्करों के मकान व जमीन को सरकार कुर्क किया
संवाददाता :- पंजाब से सत्यनारायण शर्मा की ख़ास खबर, न्यूज़ यूपीआजतक
अबोहर 23 अगस्त (शर्मा, सोनू) : पंजाब में नशा बेचने वालों व नशे का कारोबार करने वाले आरोपियों द्वारा नशे का कारोबार करके जो प्रोपर्टी बनाई जाती है उसे सरकार ने जब्त करने के निर्देश जारी किये हैं जिसके तहत फाजिल्का के एसएसपी वरिंद्र सिंह बराड़, एसपीडी प्रदीप संधू के नेतृत्व में अबोहर के डीएसपी अरूण मुंडन व नगर थाना 2 के प्रभारी मैडम प्रमिला रानी तथा अन्य पुलिस पार्टी ने वरियाम नगर अबोहर में विपन बत्तरा उर्फ काजू पुत्र चिमन लाल की प्रोपर्टी को नोटिस लगाकर कुर्क करने के निर्देश जारी किये हैं। इसी के साथ गांव पत्तरेवाला निवासी सुखविंद्र सिंह पुत्र मंगा राम का मकान व जमीन को नोटिस लगाकर कुर्क किया गया है। विपन कुमार उर्फ काजू के खिलाफ नशा बेचकर प्रोपर्टी बनाने का आरोप है। उसका एक मकान व एक ट्रक कुर्क किया गया है। गांव पत्तरेवाला निवासी सुखविंद्र सिंह का एक मकान व साढ़े 14 मरले जमीन को कुर्क किया गया है। इन दोनों ने नशाों का कारोबार करके प्रोपर्टीयां बनाई है। डीएसपी अबोहर अरूण मुंडन ने कहा कि नशों का कारोबार करने वालों की प्रोपर्टी जब्त की जायेगी। उन्होंने लोगों से अपील की है कि यदि आपके क्षेत्र में कोई नशों का कारोबार करता है तो उसकी सूचना पुलिस को दें। सूचना देने वालों का नाम गुप्त रखा जायेगा।
फोटो:3, घर के बाहर नोटिस लगाती पुलिस।

More Stories
कानपुर नगर 14/11/25*डीएम ने किया जिला पुस्तकालय का निरीक्षण*
लखीमपुर 14/11/25*लखीमपुर में नई बस्ती पावर हाउस पर संविदा विद्युत कर्मचारियों ने प्रदर्शन किया
लखनऊ 14/11/25*यूपी आजतक न्यूज चैनल पर देर रात की बड़ी खबरें……………….*