पंजाब 21 जून 2024* नशीले कैप्सूल व गोलियों सहित पकड़े गए आरोपियों को जेल भेजा।
संवाददाता :- पंजाब से सत्यनारायण शर्मा की ख़ास खबर, न्यूज़ यूपीआजतक
अबोहर, 21 जून (शर्मा/सोनू): नगर थाना के प्रभारी दविंद्र सिंह, चौकी सीडफार्म के प्रभारी राजवीर सिंह व अन्य पुलिस पार्टी ने नशीली गोलियों व कैप्सूल सहित पकड़े गए आरोपियों गौरव सिंह उर्फ गौरा पुत्र सोनू सिंह वासी गली नं.9 पंजपीर नगरी अबोहर, हरजिंद्र सिंह उर्फ बिट्टु पुत्र गुरमेल सिंह वासी ढाणी डंडेवाली, विजय्र कुमार पुत्र कालू राम वासी कमालवाला को पुलिस रिमांड के बाद अदालत में पेश किया जहां से तीनों को जेल भेज दिया गया।
गौरतलब है कि नगर थाना के प्रभारी नवप्रीत सिंह, चौकी पटीसदीक के प्रभारी राजवीर सिंह व अन्य पुलिस पार्टी आभा स्केयर की तरफ जा रही थी कि तीन युवक मोटरसाईकिल पर जाते दिखाई दिये। शक के आधार पर तीनों की तलाशी तो 900 प्रेगा कैप्सूल व 100 ट्रामाडोल गोलियां बरामद हुई। आरोपियों की पहचान गौरव सिंह उर्फ गौरा पुत्र सोनू सिंह वासी गली नं.9 पंजपीर नगरी अबोहर, हरजिंद्र सिंह उर्फ बिट्टु पुत्र गुरमेल सिंह वासी ढाणी डंडेवाली, विजय्र कुमार पुत्र कालू राम वासी कमालवाला के रूप में हुई। तीनों आरोपियों के खिलाफ नगर थाना अबोहर में मुकदमा नं. 116, 17.06.24 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया था।
फोटो : 6 पुलिस पार्टी व आरोपी।

More Stories
बाँदा25/11/25*बाँदा मे SIR को लेकर कांग्रेस के लोगों ने जिला कार्यालय में की प्रेस कॉन्फ्रेंस।
बाँदा 25/11/25*मौनी बाबा मेले की तैयारियों का लिया गया जायजा*
कुशीनगर 25/11/25**विकासखंड तमकुही के ग्राम सभा बगही में विकास के नाम पर हो रहा भारी भ्रष्टाचार