पंजाब 21 अगस्त 2024* प्रहलाद खाटवां पर हमले का आरोपी गैंगस्टर पवन कुमार उर्फ तोतला को पुलिस रिमांड के बाद जेल भेजा
अबोहर 21 अगस्त (शर्मा, सोनू): थाना बहाववाला के अंतर्गत आते गांव खाटवां में अकाली नेता प्रहलाद खाटवां पर 5-8-2019 को गैंगस्टरों ने उन पर हमला किया था। इस मामले में पुलिस ने कुछ आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। अब इस मामले में थाना बहावाला के प्रभारी सुनील कुमार , एएसआई गुरमीत सिंह अन्य पुलिस पार्टी ने इस मामले में गैंगस्टर आरोपी गैंगस्टर पवन कुमार उर्फ तोतला पुत्र चांद राम वासी नहरां थाना कुंडली जिला सोनीपत हरियाणा को पुलिस रिमांड के बाद अदालत में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया। पुलिस ने मुकदमा नं 95, 5-8-2019 भादस की धारा 382-34-25-27-54-59 के तहत मामला दर्ज किया था। मामले की जांच जारी है।
फोटो:6 आरोपी को ले जाती पुलिस टीम।
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR
More Stories
लखनऊ10दिसम्बर24*इंडियन हुमन राइट्स काउंसिल मानवाधिकार के सह राष्ट्रीय अध्यक्ष व महासचिव बने।
मुगलसराय10दिसम्बर24*लंबित मुक़दमे में कांग्रेस जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र तिवारी हुए बरी*
अयोध्या10दिसम्बर24*श्रीराम बारात जनकपुर से वापस अयोध्या पहुंची तो पुष्प वर्षाकर हुआ जोरदार स्वागत