August 13, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

पंजाब 20 मई 2024* अबोहर के साथ आप सरकार कर रही है सौतेला व्यवहार, सभी विकास कार्य रोके

पंजाब 20 मई 2024* अबोहर के साथ आप सरकार कर रही है सौतेला व्यवहार, सभी विकास कार्य रोके

पंजाब 20 मई 2024* अबोहर के साथ आप सरकार कर रही है सौतेला व्यवहार, सभी विकास कार्य रोके
नई सडक़ पर बन रहे नई तहसील कम्पलैक्स का काम भी रूका
अबोहर, 20 मई (शर्मा/सोनू): विधानसभा चुनावों में अबोहर में मिली हार का बदला आप सरकार अबोहर में चल रहे सभी विकास कार्य रोककर ले रही है। गौरतलब है कि विधानसभा चुनावों के दौरान अबोहर में अनेकों विकास कार्य चल रहे थे जिनमें नई सडक़ पर तहसील कम्पलैक्स के नए चैम्बर बनाने का काम प्रमुख था लेकिन चुनावों के बाद आप सरकार को अबोहर में मिली हार का बदला इन विकास कार्यों को रोककर लिया जा रहा है। लोगों का कहना है कि चुनावों के बाद आप सरकार ने अबोहर से सौतेला व्यवहार करना शुरू कर दिया है। कोई भी विकास कार्य पूरा नहीं होने दिया जा रहा है। लोगों ने आप सरकार के इस रवैये के प्रति भारी रोष जताया है।
फोटो: 4 नए तहसील कम्पलैक्स का रूका हुआ काम।

Taza Khabar