पंजाब 19 नवंबर *35 किलो चूरा पोस्त आरोपियों को जेल भेजा
अबोहर, 19 नवंबर (शर्मा/सोनू): सीआईए स्टाफ अबोहर के प्रभारी सज्जन सिंह, एएसआई साहब सिंह, एएसआइ सोम प्रकाश, थाना बोदीवाला के प्रभारी सचिन कुमार व अन्य पुलिस पार्टी ने सुरिंद्र सिंह पुत्र प्रेम सिंह, पप्पू पुत्र तुलसी मसीह वासी कुहाडिय़ांवाली को 35 किलो चूरा पोस्त सहित काबू किया था। दोनों आरोपियों को रिमांड के बाद अदालत में पेश किया गया। योग्य न्यायाधीश ने उन्हें जेल भेज देने के आदेश पारित किये। मिली जानकारी अनुसार सीआइए स्टाफ पुलिस द्वारा घल्लु के निकट नाकाबंदी कर रखी थी कि सामने एक कार को शक के आधार पर रोक कर तलाशी ली तो उससे 35 किलो चूरा पोस्त बरामद हुआ।
फोटो:5, पुलिस पार्टी व बरामद पोस्त के साथ आरोपी।
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR
More Stories
देहरादून10दिसम्बर24*उत्तराखंड में निकाय चुनाव में ओबीसी आरक्षण का मुद्दा सुलझा,
बाराबंकी10दिसम्बर24*डीएम की अध्यक्षता में आयोजित हुई चकबंदी कार्यो की समीक्षा बैठक*
बाराबंकी10दिसम्बर24*सामूहिक वैवाहिक योजना में परिणय सूत्र में बंधे 206 जोड़े