पंजाब 19 नवंबर *श्रीगंगानगर रोड रेलवे फाटक पर कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा : रजत लूथरा
रेलवे विभाग लापरवाह, स्पैशल के दौरान यहां से गुजरते सैंकड़ों ट्रक
अबोहर, 19 नवंबर (शर्मा/सोनू): श्रीगंगानगर रोड रेलवे फाटक के नजदीक सडक़ पर बना खड्डा कभी भी बड़े हादसे का कारण बन सकता है जिससे किसी की जान भी जा सकती है लेकिन रेलवे विभाग इस ओर बिल्कुल भी ध्यान नहीं दे रहा है। रेलवे द्वारा बनाई गई सडक़ चंद दिनों में उखड़ गई। दो पहिया व तीन पहिया वाहन आए दिन इन खड्डों के कारण क्षतिग्रस्त हो जाते हैं। इसके अलावा दिन स्पैशल लगती है जिससे सैंकड़ों ट्रक यहां से गुजरते हैं जो कभी भी हादसा ग्रस्त हो सकते हैं। समाजसेवी राजू चराया, संजय व रजत लूथरा ने रेलवे विभाग से मांग की है कि सडक़ पर बने इस खड्डे को जल्द से जल्द ठीक करवाया जाये। उन्होंने कहा कि यदि इन खड्डों के कारण कोई हादसा होता है और जानी नुक्सान होता है तो उसका जिम्मेवारी सीधे तौर पर रेलवे विभाग की होगी।
फोटो 2 :, सडक़ पर बना खड्डा व समाजसेवी रजत लूथरा
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR
More Stories
देहरादून10दिसम्बर24*उत्तराखंड में निकाय चुनाव में ओबीसी आरक्षण का मुद्दा सुलझा,
बाराबंकी10दिसम्बर24*डीएम की अध्यक्षता में आयोजित हुई चकबंदी कार्यो की समीक्षा बैठक*
बाराबंकी10दिसम्बर24*सामूहिक वैवाहिक योजना में परिणय सूत्र में बंधे 206 जोड़े