पंजाब 19 जून 2024 – इरादा कत्ल के मामले में 7 आरोपियों को पुलिस रिमांड के बाद जेल भेजा।
संवाददाता :- पंजाब से सत्यनारायण शर्मा की ख़ास खबर, न्यूज़ यूपीआजतक
पंजाब 19 जून 2024 – अबोहर, 19 जून (शर्मा/सोनू): नगर थाना 1 के प्रभारी नवप्रीत सिंह, एएसआई मनदीप सिंह ने इरादा कत्ल के मामले में हरदेव सिंह, हरविंद्र सिंह, चन्नप्रीत सिंह, रणजीत सिंह, वासी सप्पांवाली, मोहन सिंह वासी बुर्ज हनुमानगढ़, सन्नी वासी इदगाह बस्ती, शाहिल वासी आर्य नगरी, रोहित वासी आर्य नगरी को पुलिस रिमांड के बाद न्यायाधीश सतीश कुमार शर्मा की अदालत में पेश किया जहां से सभी को जेल भेज दिया गया।
गौरतलब है कि नगर थाना 1 के प्रभारी नवप्रीत सिंह, एएसआई मनदीप सिंह व अन्य पुलिस पार्टी ने मनी पुत्री शांती प्रसाद वासी ढाणी कमाईयांवाली के बयानों पर मुकदमा नं. 114, 17.6.24 भांदस की धारा 307, 323, 324, 447, 511, 148, 149 आईपीसी के तहत हरदेव सिंह, हरविंद्र सिंह, चन्नप्रीत सिंह, रणजीत सिंह, वासी सप्पांवाली, मोहन सिंह वासी बुर्ज हनुमानगढ़, सन्नी वासी इदगाह बस्ती, शाहिल वासी आर्य नगरी, रोहित वासी आर्य नगरी व अन्य 8-10 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। नगर थाना पुलिस के एएसआई मनदीप सिंह ने इस मामले में 7 आरोपियों हरदेव सिंह, हरविंद्र सिंह, मोहन सिंह, रणजीत सिंह, सन्नी, साहिल, रोहित को काबू करने में सफलता हासिल की थी।
फोटो : 3, पुलिस पार्टी व आरोपी।
More Stories
सहारनपुर5जुलाई25*यमराज बनकर दौड़ रहे डंपर (22 टायरा ट्रक), एक ही दिन में 4 की मौत*
सहारनपुर5जुलाई25*2027 चुनाव: कांग्रेस की ‘डबल एंट्री’: इमरान मसूद के भतीजे का एलान,
अयोध्या5जुलाई2025*अयोध्या में अब नहीं बिकेगा मिलावटी प्रसाद!