पंजाब 16 अगस्त 2024* सरकारी सी.सै. स्कूल में मनाया गया स्वतंत्रता दिवस
जज श्रीश शर्मा, जज चेतन शर्मा, जज जगविन्द्र सिंह, जज मैडम नवनीत कौर के विशेष सचिव, समसामयिक ड्यूक
पंकज कुमार ने फराया राष्ट्रीय ध्वज
अबोहर, 16 अगस्त (सोनू): अबोहर सरकारी सीनियर सैकेंडरी स्कूल 78वें स्वतंत्रता दिवस में स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि पंकज कुमार ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया। इस अवसर पर न्यायाधीश प्रशांत शर्मा, न्यायाधीश चेतन शर्मा, न्यायाधीश जगविन्द्र सिंह, न्यायाधीश मैडम नवनीत कौर विशेष रूप से शामिल हैं। इस अवसर पर कोलोराडो कोलोराडो मुंडन, नगर थाना के प्रभारी मणींद्र सिंह, खुइयांसरवर के प्रभारी रमन कुमार सहित अन्य पुलिस अधिकारी, इसके अलावा बार एसोसिएशन के प्रधान लखविंद्र सिंह मिर्जा, सचिव गौरी शंकर माकड़, आप नेता और वरिष्ठ वकील हरप्रीत सिंह, प्रमुख अध्यक्ष जस्करन सिंह , आप नेता करण नारंग मौजूद थे। इस कंपनी के मालिक पंकज कुमार ने सरकार की उपलब्धियां गिनाईं और बताया कि शहीदी फंड को 50 लाख से 1 करोड़ रुपये दिया गया है। इसके अलावा फ्री इलेक्ट्रानिक्स, मेकर स्केटर्स, रजिस्ट्रीयों ने छूट दी, नि:शुल्क ईलाज सहित कई सारे फीचर्स के बारे में बताया। इस अवसर पर सरकारी कन्या स्कूल, सिंह सभा कन्या स्कूल सहित अन्य स्कील के विद्यार्थियों ने कार्यक्रम प्रस्तुत किये।
फोटो:1, कार्यक्रम में मौजूद जज साहिबान और पुलिस अधिकारी।
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR
More Stories
लखनऊ04जूलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर राज्यो की महत्वपूर्ण खबरें..
मथुरा3जुलाई 2025*मथुरा की राया मंडी में जल भराव से किसान में आक्रोश*
*एटा 04जुलाई25*संदिग्ध परिस्थितियों में घर में खून से लथपथ पड़ा मिला युवती का शव,हत्या का आरोप..