पंजाब 16 सितम्बर 2024* 513 ग्राम हैरोइन आरोपी विक्रमजीत को पुलिस रिमांड के बाद जेल भेजा
अबोहर, 16 सितम्बर (शर्मा/ सोनू): थाना बहावाला के एडीशनल एसएचओ जसविंद्र सिंह, एएसआई गुरमीत सिंह व अन्य पुलिस पार्टी 513 ग्राम हैरोइन सहित पकड़े गए आरोपी विक्रमजीत सिंह पुत्र अमर सिंह वासी रामगढ़ कालोनी भंवरीवाली ढाणी रामसरा नारायण हनुमानगढ़ राजस्थान को पुलिस रिमांड के बाद अदालत में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया।
गौरतलब है कि थाना बहावाला के एडीशनल एसएचओ जसविंद्र सिंह, एएसआई गुरमीत सिंह व अन्य पुलिस पार्टी नाका राजपुरा बैरियर चैकिंग के दौरान एक मारूति कार को शक के आधार पर रोककर तलाशी ली तो गाड़ी में से 513 ग्राम हैरोइन बरामद हुई। आरोपी की पहचान विक्रमजीत सिंह पुत्र अमर सिंह वासी रामगढ़ कालोनी भंवरीवाली ढाणी रामसरा नारायण हनुमानगढ़ राजस्थान के रूप में हुई। आरोपी के खिलाफ थाना बहाववाला में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर न्यायाधीश जगविंद्र सिंह की अदालत में पेश किया गया जहां से उसे पूछताछ के लिए तीन दिन पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। मामले की जांच जारी है।
फोटो: 1 पुलिस पार्टी व आरोपी।
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR
More Stories
लखनऊ12जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर सुबह 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
*जयपुर12जुलाई25*SI भर्ती जनता को नकल से बने थानेदारों के भरोसे नहीं छोड़ सकते’,
जोधपुर12जुलाई25*माता-पिता तीर्थ गए, बेटे ने चुराए सोने चांदी के आभूषण:झूठ को सच बताने